उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया छठ पूजा का पर्व।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-किच्छा में भी छठ पर्व की रोनक दिखाई दी।सभी लोगों ने हर्षोल्लास व श्रद्धा विश्वास के साथ छठ पर्व मनाया। डूबते सूर्य को उपवासी महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्ग दिया। 

ऊधमसिंह नगर के किच्छा मे छठ पूजा के अवसर पूर्वांचल समाज के लोगों ने बडी संख्या मे छठ घाट पर पहुचकर विधिविधान से छठी मईया की पूजा के बाद डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया  इसकी रोनक देखने को मिलती हैं कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाता है ।किच्छा मे भी छठ पर्व की रोनक रहती है भारी संख्या में महिलाएं इस कठिन निर्जला उपवास को बड़ी श्रद्धा व निष्ठा के साथ मनाती है। इस उपवास में सूर्य देव की पूजा की जाती हैं महिलाओं ने डूबते सूर्य को अरघ दिया ओर उपवास का प्रथम चरण पूरा किया। जिसमें किच्छा  में काफी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर इस छठ पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया वहीं।  छठ मैया उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करती हैं ।