रामनगर।बॉलीवुड अभिनेता क्रांति प्रकाश झा रामनगर में निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल के चुनाव प्रचार में पहुंचे।
शुक्रवार को उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल के लखनपुर कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए अभिनेता ने बताया कि उन्होंने स्वामी रामदेव एक संघर्ष पर बनी वेबसीरिज में काम किया। इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म में शराबी क्रिकेटर की भूमिका निभायी। एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई रक्ताचंल वेबसीरीज में उन्हें ख्याती प्राप्त हुई।
अभिनेता ने बताया कि 11 फरवरी को रक्ताचंल-2 वेबसीरिज रिलीज हो रही है। अभिनेता अक्षय कुमार की बनी रही फिल्म पृथ्वीराज चौहान मैं वह एक योद्धा की भूमिका में है। अभिनेता ने बताया कि आगे वह कई फिल्मों व वेबसीरीज पर काम कर रहे है। उत्तराखंड में शूटिंग की बहुत संभावनाएं है। रामनगर में कॉल फिल्म की शूटिंग हुई थी, लेकिन तब से यहां पर कोई भी बड़ी फिल्म की शूटिंग नहीं हुई।रामनगर मैं लोकेशन अच्छी है।रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और उनका पर्वतीय क्षेत्रों से बहुत लगाव हैं और वह यहाँ जल्द ही शूटिंग करेंगे।उन्होंने बताया कि यहां का बेहतरीन लोकेशन अपनी ओर आकर्षित करता है।
अभिनेता ने बताया कि वह श्वेता मासीवाल को मुंबई से जानते है। जब उन्हें पता चला कि वह चुनाव लड़ रही है तो वह उनका प्रचार करने से खुद को नहीं रोक पाए। रामनगर में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया है। अगर बदलाव चाहिए तो श्वेता मासीवाल को जिताना होगा। कोरोना काल में श्वेता मासीवाल द्वारा रामनगर व उत्तराखंड के लोगों के काफी काम किया है।इस दौरान एडवोकेट दुष्यंत मैनाली मीडिया प्रभारी एडवोकेट हिमांशु अग्रवाल गगन कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें