उधम सिंह नगरकुमाऊंदुर्घटना

अज्ञात कारणों के चलते लगी आग ने घर को जला डाला ।

ख़बर शेयर करें


उधमसिंह नगर-खटीमा तहसील के सीमांत क्षेत्र के नेपाल बॉर्डर पर बसे वन महोलिया गाँव मे स्थित कच्चे घर मे  अचानक आग लगने से घर पूरी तरह जल कर राख हो गया।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जन हानि नही हुई।

देखे वीडियो।


गौरतलब है कि खटीमा तहसील के अंतर्गत नेपाल बॉर्डर पर स्थित वन महोलिया गाँव मे अज्ञात कारणों के चलते कच्चे घर मे आग लग गयी।आग इतनी तेज थी कि कुछ ही समय मे घर जल कर स्वाह हो गया।स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास किया परन्तु सफल नही ही पाये।

ग्रामीणों की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर आग बुझाने पहुँची तब तक पूरा घर जल चुका था।घर मे रखा सामान भी पूरी तरह से राख बन गया था।बताया जा रहा है कि घर का स्वामी दीन दयाल परिजनों के साथ घर से बाहर किसी कार्य से गया हुआ था।इस हादसे में गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई।ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना घर के मालिक को दी।वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा अज्ञात कारणों से आग लगना बताया गया है आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग इतनी तीव्र थी कि उनके पहुंचने से पहले ही पूरा घर जलकर राख हो गया था।