उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

आग का विकराल रूप एक झोपड़ी में लगी आग ने मजदूरों की पूरी बस्ती जला डाली।

ख़बर शेयर करें

विकासनगर।भाउवाला क्षेत्र में खनन मजदूरों की झोपड़ियों में आग लगने से पैंतालीस झोपड़ियाँ जलकर राख हो गयी।झोपड़ियों में आग लगने से मज़दूरो की झोपड़ियों में रखा सारा सामान राशन,कपड़े बिस्तर बर्तन आदि सब जल गया।इस भीषण अग्निकाण्ड में गनीमत यह रही कोई जनहानि नही हुई।दमकल विभाग की टीम जबतक पहुँच कर आग पर काबू पाती तब तक सारी झोपड़ियाँ जल कर राख बन चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ शुद्ध भोजन और सिंगल यूज प्लास्टिक से लेकर तेल, नमक, चीनी का प्रयोग कम करने में सहयोग करेंगे होटल कारोबारी
देखिये वीडियो।


बताया जा रहा है कि भाउवाला में पंचायत की ज़मीन पर खनन व अन्य कार्य करने वाले मजदूर झोपड़ियाँ बना कर अपने परिवार के साथ यहाँ रह रहे थे।झोपड़ियों की संख्या पैंतालीस बतायी जा रही है।यानी पेंतालिस परिवार मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे।

मंगलवार की दोपहर को एक झोपड़ी में अचानक आग लग गयी। तेज़ हव्वा चलने के कारण झोपड़ी में लगी आग की लपटों ने एक के बाद एक सभी पैंतालीस झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।और देखते ही देखते सभी झोपड़ियाँ जल कर राख हो गयी।झोपड़ियों में रखा मजदूरों का सभी सामान जल गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री की नीतियों से तीस करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले - मुख्यमंत्री

स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसने कुछ ही देर में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक झोपड़ियां और उनमें रखा सारा सामान आग में जल चुका था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने जन सेवाओं में सुधार के लिए सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश।

इस हादसे के बाद मजदूरों के सामने खाने पीने और रहने का संकट खड़ा हो गया है। सभी मजदूर खुले आसमान के नीचे आ गये हैं। बहरहाल स्थानीय विधायक व प्रशासन द्वारा मजदूरों के लिये फोरी राहत की व्यवस्था की जा रही है कुछ स्थानीय लोगों ने मदद के लिये हाथ बढ़ाये हैं।