उत्तराखंडगढ़वालपौड़ी गढ़वालसमस्या

आग से धधक रहे उत्तराखण्ड के जंगल पौड़ी के जंगलों में लगी आग पहुँची बस्ती के करीब लोगो मे चिंता बढ़ी।वीडियो देखें।

ख़बर शेयर करें

पौड़ी गढ़वाल।पौड़ी के जंगलों में लगी आग धीरे-धीरे फैलती जा रही है।श्रीनगर के गंगा नाली के जंगल में लगी आग बेकाबू हो गई है।आग अब आवासीय बस्तियों की तरफ रूख करने लगी है, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खबरें संक्षेप:प्रेस दिवस पर मुख्यमंत्री का संदेश, आंगनबाड़ी और अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा

वहीं, मेडिकल कॉलेज की तरफ भी आग बढ़ रही है।इसके अलावा दूसरी तरफ नयालगढ़ में भी वनाग्नि तांडव कर रही है।श्रीनगर में जंगल की आग से 3 हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  दो दिवसीय विधि महोत्सव 26–27 नवंबर को: संविधान, न्यायिक जागरूकता और उत्कृष्ट जनसेवा पर होगी गहन चर्चा

रेंजर प्रमोद रावत ने बताया कि गंगा नाली में 6 वनकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं।जबकि नयालगढ़ में 8 कर्मियों को आग बुझाने में लगाया गया है। आग पर जल्द से जल्द काबू पाने की कोशिश की जा रही है।