उत्तरकाशी-मोरी विकास खण्ड के नैटवाड़ बाजार में अचानक आग लगने से इलाके के हड़कंप मच गया | इस अग्नि काण्ड में तीन दुकाने और दो मकान जल कर राख हो गये |गनीमत रही कि इस अग्निकाण्ड में कोई जनहानि नहीं हुई |आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है | राजस्व विभाग आग लगने के कारणों की जाँच कर रहा है |
उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती सीमान्त मोरी विकास खण्ड के नैटवाड़ बाज़ार में गुरुवार को तड़के में अचानक एक दुकान में आग लग गयी | आग इतनी भयानक थी की देखते-देखते ही दो दुकानों और दो मकानों को अपनी ज़द में ले लिया |जब तक दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने पहुँचती तब तक स्थानीय लोगो द्वारा किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया | आग में सब कुछ जल कर राख हो गया | गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई |नहीं तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी | बताया जा रहा है कि जब आग अपना भीषण रूप धारण कर रही थी उस समय दुकानों और दोनों मकानों में कोई नहीं था | दोनों मकानों में किरायदार रहते हैं उस समय दोनों ही किरायदार घरो पर नहीं थे | मोरी के नायाब तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर गुरूवार की सुबह राजस्व विभाग की टीम घटना स्थल पहुँची थी | टीम द्वारा आग से हुआ नुक्सान का आँकलन किया गया है | तथा आग लगने के कारणों की भी जाँच की जा रही है |
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें