उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

गुजरात से चारधाम के लिए आये यात्रियों की बस में लगी आग,देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें
देखे वीडियो।

देहरादून।गुजरात से आये तीर्थ यात्रियों की एक बस में अचानक आग लग गयी।यह बस हरिद्वार से चारधाम के लिए निकली थी।बस विकासनगर को पार कर ही पायी थी कि अचानक बस में आग लग गयी बस में मौजूद सभी तीर्थ यात्रियों को पुलिस,फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगो की मदद से सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के तीर्थ यात्रियों की एक बस शनिवार को हरिद्वार से निकली थी।बस ने जब विकास नगर को पार कर कटापत्थर ही थी कि बस में अचानक आग लग गयी।बस में कुल 28 लोग सवार थे।इनमें से 21 तीर्थ यात्री गुजरात के अहमदाबाद के निवासी है,जो चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड पहुँचे थे।बाकी के 7 लोग बस व खाना बनाने का स्टाफ बताया जा रहा है।बस में आग लगने की सूचना पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगो की मदद से सभी तीर्थ यात्रियों को बस से बाहर सकुशल निकाला गया।जबकि बस में लगी आग पर दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।आग लगने के कारण बस को काफी क्षति पहुँची है।वही इस घटना से सड़क के दोनो ओर वहानो की खासी लम्बी कतारे लग गयी काफी मशक्कत के बाद लगे जाम को खुलवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में राज्य आपदा मोचन निधि (एसडी आर एफ) एवं राज्य आपदा न्यूनीकरण के विभिन्न प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए डाकपत्थर चौकी इंचार्ज अर्जुन गुसाईं ने बताया कि बस संख्या UK14PA0236 गुजरात से आये तीर्थ यात्रियों को लेकर हरिद्वार से निकली थी विकासनगर के पास कटा पत्थर के समीप सॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लग गयी सभी तीर्थ यात्रियों को सकुशल बस बाहर निकाल लिया गया है।जबकि सभी तीर्थ यात्रियों को ले जाने के लिए दूसरी व्यवस्था की गई है।वही आग की लपटों से घिरी बस का वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।