उत्तराखंडनैनीताल

पतंग की डोर में फंसे बाज पक्षी की जान बचाने में सफल हुई अग्निशमन की टीम

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

रामनगर।एक बाज पक्षी पेड़ पर अटकी पतंग की डोर में फंस गया और जान बचाने के लिए छटपटाने लगा यह देख स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची,और कड़ी मशक्कत के बाद बाज का रेस्क्यू कर उसे वन विभाग को सौप दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वित्तीय वर्ष 2024-25 में भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय द्वारा राजस्व प्राप्ति में भारी वृद्धि, 2023-24 की तुलना में 78 प्रतिशत की वृद्धि

अग्निशमन एव आपात सेवा केंद्र फायर स्टेशन रामनगर से मिली जानकारी के मुताबिक रात्रि करीब साढ़े आठ बजे सूचना प्राप्त हुई की मौहल्ला गूलरघट्टी में एक विशालकाय पेड़ पर पतंग की डोर में एक बाज फंसा हुआ है,और छटपटा रहा है।शीघ्र ही फायर रेस्क्यू टीम घटना स्थल पहुंची फायर सर्विस वाहन में लगे लैडर की मदद से कड़ी मशक्कत कर बाज पक्षी को सकुशल नीचे उतार लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सीएम धामी ने आयोजित रावण, लंका दहन एवं दशहरा मेला कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाज को वन विभाग के बीट अधिकारी भगवंत सिंह को सौप दिया गया।बताया जा रहा है कि बाज का स्वास्थ परिक्षण कराने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ी से मालवा गिरने से गंगोत्री नेशनल हाइवे बाधित प्रशासन की टीमें मालवा हटाने में जुटी।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में फायर सर्विस टीम के लीडिंग फायरमैन सुशील कुमार,चालक रमेश बंगारी,फायरमैन शम्भू गिरी, फायरमैन अरविंद कंबोज,फायरमैन अजय कुमार,फायरमैन देवेंद्र पाल,फायरमैन पुष्कर सिंह मौजूद रहे।