उधमसिंह नगर:षड्यंत्र कारी दोस्त ने अपने दिल मे धधक रही बदले की आग को शांत करने के लिए शराब पिलाकर दोस्त को मार डाला और उसकी लाश रुद्रपुर से दूर यूपी जिला रामपुर के बिलासपुर नई बस्ती में खेत मे दबा दी।जिसका खुलासा रुद्रपुर पुलिस ने करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हत्यारोपी के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है।जबकि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
बता दे कि राजा कॉलोनी ,ट्रांजिस्ट कैम्प निवासी 25 वर्षीय अमित पुत्र अशरफी लाल 28 फरवरी को लापता हो गया था।अमित की माँ मोहन देई ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।जिसके बाद पुलिस द्वारा अमित को तलाश करने पुलिस टीम जुट गई।पुलिस ने पूछताछ के साथ ही अपना खुफिया तंत्र एक्टिवेट कर दिया,नगर में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया।काफी मशक्कत करने के बाद एक एक सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में काले रंग की बुलेट पर एक व्यक्ति के पीछे अमित को बैठा जाते हुए देखा।
बुलेट चालक की छानबीन करने पर पता चला कि यह जिम मेडिकल स्टोर गली,ट्रांजिस्ट कैम्प निवासी रोहित सरकार पुत्र विजय सरकार है।पुलिस ने रोहित सरकार को रविवार हिरासत में ले लिया और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कुबूल कर ली।
पुलिस की माने तो रोहित अमित से रंजिश रखता था।अमित से रंजिश रखने की वजह रोहित की पत्नी के सामने अमित ने गाली गलौच की थी पत्नी के सामने हुई बेइज्जती को रोहित सरकार भुला नही पाया।अमित की हत्या का प्लान बना डाला। इस प्लान को अंजाम देने के लिए उसने अपने दोस्त खानपुर नई बस्ती, बिलासपुर, जनपद रामपुर निवासी प्रकाश पुत्र कश्मीर सिंह और वही के उसके साथी नन्दू पुत्र सालेग्राम और गोविंद की मदद ली।
28 फरवरी को रोहित सरकार अमित को अपनी बुलट मोटर साइकिल पर बैठा कर नई बस्ती बिलासपुर ले गया।जहाँ अमित के साथ बैठ कर शराब पी,जब अमित को नशा हो गया तो उसका नायलॉन की रस्सी से गला घोंटा और कुल्हाड़ी से कई वार कर अमित को मौत के घाट उतार दिया।हत्या को अंजाम देने के बाद लाश को प्रकाश के घर से 03 सौ मीटर दूर गड्डा खोदकर दबादाला।
ट्रांजिस्ट कैम्प थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने बताया कि एसआई विजय सिंह,एसआई मंनोज कुमार,एसआई धीरज टम्टा व पुलिसकर्मियी की टीम सोमवार की सुबह तड़के में हत्यारोपी की निशानदेही पर घटना स्थल पर पहुँच कर खेत मे दबे शव की बरामद किया।पुलिस ने चारों हत्यारोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस हत्यारोपी रोहित सरकार के तीनों फरार साथियों की तकाश में जुटी है।जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें