उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादूनसमस्या

यूक्रेन में फंसे 154 लोगों की पहली सूची उत्तराखण्ड सरकार ने विदेश मंत्रालय को भेजी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने यूक्रेन में फंसे राज्य के 154 निवासियों की पहली सूची विदेश मंत्रालय को उपलब्ध करा दी है।हालांकि, यूक्रेन में राज्य के विभिन्न जिलों से कुछ और लोगों के फंसे होने की खबर है। लेकिन गृह विभाग सिर्फ प्रमाणित नामो को ही केंद्र सरकार को भेज रहा है।यह संख्या बढ़ना तय है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

गृह विभाग ने गुरुवार को हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ ही सभी डीएम, एसएसपी को भी अपने-अपने जिलों से यूक्रेन में फंसे लोगों की जानकारी लेने को कहा था।जिसके बाद कार्य मे तेज़ी आयी।। इससे जिलों के पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर दिन भर व्यस्त रहे, सबसे ज्यादा व्यस्तता देहरादून में 112 के मुख्यालय में होने से यहां 83 कॉलें दर्ज की गईं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून 43, हरिद्वार 26, टिहरी 10, चमोली 02, रुद्रप्रयाग 05, पौड़ी 13, उत्तरकाशी 07, ऊधम सिंह नगर 20, नैनीताल 14, पिथौरागढ़ 02, नैनीताल 22, अल्मोड़ा 01, चंपावत के 04 छात्र जिन्होंने यूक्रेन में फंस गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

उत्तराखंड के लोगों के लिए-हेल्पलाइन नंबर-
पी रेणुका देवी (नोडल अधिकारी): 7579278144
प्रमोद कुमार (सहायक नोडल अधिकारी): 9837788889
आपातकालीन नंबर: 112 (टोल फ्री)
उत्तराखंड सदन : 011-26875614-15