अन्य सभीउत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

दुःखद:सावन का पहला सोमवार व छोटी नागपंचमी के दिन नागराज ने एक परिवार की खुशी को छीना।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।सावन के पहले सोमवार और छोटी बेटी के जन्मदिन की सुबह एक परिवार की खुशियाँ उस समय मातम में बदल गयी।जब सुबह बड़ी बेटी खुशी को कोबरा साँप ने डस लिया।जिससे उसकी।मौत हो गयी।घटना रामनगर के गौरखपुर भेड़ाझाल की है।

देखे वीडियो।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरखपुर निवासी भूवन चन्द्र खुल्वे के परिवार पर सावन के पहले सोमवार और छोटी बेटी कनक खुल्वे के जन्मदिन की खुशियाँ पर बड़ी बेटी की खुशी की सर्पदंश से मौत होने पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।सोमवार की सुबह खुल्वे परिवार पूजा पाठ की तैयारियों में जुटा था।बड़ी बेटी 12 वर्षीय खुशी खुल्वे जो कि कक्षा 7 की छात्रा थी।सोमवार की सुबह नित्यक्रिया के लिए खुशी घर से बाहर जाने के लिए दरवाज़े खोला और कदम बाहर निकाला तो पहले ही दरवाज़े के बाहर बैठे विषैली प्रजाति के साँप कोबरा ने पैर पर काट लिया और साँप काटने के बाद घर के अंदर भाग गया।खुशी के रोने की चीख सुन कर परिजन खुशी के पास पहुँचे तो खुशी बताया कि साँप उसे डस लिया है और साँप घर मे घुस गया।परिजन तुरन्त ही उधमसिंह नगर के बाजपुर तहसील के अंतर्गत स्थित एक निजी अस्पताल में ले गये।जहाँ डॉक्टरो ने खुशी को मृत घोषित कर दिया।
वही खुशी को बाजपुर ले जाने के बाद घर पर मौजूद बाकी परिजन में से किसी एक ने सेफ दा स्नैक सोसाइटी को सूचना दी।”यहाँ बता दे कि यह संस्था पिछले कई वर्षों से नगर क्षेत्र व आसपास के गाँवो में साँपो के संरक्षण और उनके देखरेख का काम कर रही है।”बावजूद इसके सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँची सेव दा स्नैक सोसाइटी की टीम ने घर के अंदर लोहे की अलमारी के पीछे बैठे साँप का रेस्क्यू कर लिया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

इस मामले में सेफ दा स्नैक सोसाइटी के अध्यक्ष एवं सर्प विशेषज्ञ चांदसेन कश्यप ने बताया कि सुबह उनको मृतिका के परिजनों ने फोन पर सूचना दी कि उनकी बेटी को साँप ने डस लिया है।साँप घर मे घुसा आप तुरन्त आ जाये।उन्होंने बताया कि घर के अंदर गोदरेज की अलमारी के पीछे लगभग एक मीटर लम्बा साँप छिपा हुआ था जिसे पकड़ लिया गया है।उन्होंने बताया कि साँपो की विषैली प्रजाति में से एक यह कोबरा साँप है और यह एक युवा नर साँप है।इसे नाग भी कहा जाता  है।बहरहाल नागराज का रेस्क्यू कर लिया गया है इसे जंगल मे छोड़ दिया जायेगा।