उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

सात सूत्रीय माँगो को लेकर भोजन माताओं ने भरी हुँकार।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-प्रगतिशील भोजन माता संगठन के बैनर तले अपनी सात सूत्रीय माँगो को लेकर तहसील परिसर में घरना व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ,भोजन माताओं ने विरोध जताया,ओर एसडीएम को श्रम सचिव के नाम ज्ञापन सौपा।

प्रदर्शन करती भोजन माता।

गुरुवार को तहसील परिसर में भोजन माताओं ने धरना प्रदर्शन किया।अपनी सात सूत्रीय माँगो को लेकर धरने पर बैठी भोजन माताओं ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना काम करती है।उन्होंने कोरोना काल के चलते क्वारन्टीन सेंटरों में बिना सुरक्षा व्यवस्था के ड्यूटी को अंजाम दिया है।बावजूद इसके भोजन माताओं को 18 हज़ार रुपया न्यूनतम वेतनमान दिया जाये, क़वारन्टीन सेंटरों में लगी ड्यूटी का सहयोग राशि के रूप में अतिरिक्त धनराशि दी जाये,भोजन माताओं का जीवन बीमा कराया जाये, किसी भी सूरत में भोजन माताओं को स्कूलों से नही निकाला जाये, अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा बनाये खाने पर रोक लगायी जाये, उत्तराखण्ड के सभी विद्यालयों में भोजन बनाने के लिए गैस चूल्हे की सुविधा दी जाये, ईएसआई बीएफ पेंशन,प्रसूति अवकाश,तथा वेतन और बोनस समय पर दिया जाये, भोजन माताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी माँगो पर यदि प्रदेश सरकार ध्यान नही देती है तो आगे सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा।भोजन माताओं ने अपनी माँगो को लेकर श्रम सचिव उत्तराखण्ड के नाम उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल को ज्ञापन सौपा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष