उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

ट्रेंक्यूलाइज़ किये बिना ही वन विभाग ने किया कुँए में गिरे गुलदार का रेस्क्यू।देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-जसपुर के कासमपुर गाँव मे खेत मे बने कुँए में गिरे गुलदार का सकुशल वन विभाग ने रेस्क्यू कर लिया है।घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को कुँए से बाहर निकाल कर पिंजरे में कैद कर लिया है।

गुलदार का रेस्क्यू करते हुए वीडियो।

बता दे कि गुलदार के कुँए में गिरने की सूचना के बाद तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुँची,डीएफओ बलवन्त सिंह साही भी मौके पर पहुँच गये।डीएफओ ने रेस्क्यू टीम की कमान संभलते हुए गुलदार के रेस्क्यू में जुट गये।वन विभाग की टीम ने घंटो कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया और उसको पिंजरे में कैद कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

डीएफओ बलवन्त सिंह साही ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच गयी थी।गुलदार का रेस्क्यू करने के लिए ट्रेंकुलाइज के आदेश भी ले लिए गये थे परन्तु जाल के माध्यम से ही गुलदार का रेस्क्यू कर लिया गया है।गुलदार को रेस्क्यू सेंटर ले जा कर उसका मेडिकल परीक्षण करने के जंगल मे छोड़ दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

बता दे कि जब गाँव के ग्रामीण सुबह अपने खेतों में काम करने पहुँचे तो कुँए में से आ रही गुर्राने की आवाज़ सुन कर कुँए में देखा तो गुलदार कुँए के अंदर गिरा हुआ है।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी।गुलदार के कुँए में फँसे होने की खबर इलाके फैल गयी जिसके बाद तमाशबीनों का जमावड़ा गुलदार को देखने के लिए लग गया था।जिस कारण विभाग को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत भी हुई।