उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

वनविभाग की नाक के नीचे से रातों रात चंदन का पेड़ काटकर चोर ले उड़े नींद में सोता रहा वन विभाग

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):रामनगर वनप्रभाग के रेंज कार्यालय में खड़े चंदन के एक पेड़ को अज्ञात चोर काट कर ले उड़े।वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी।जब विभाग की नींद खुली तो चोरो के इस कृत्य पर पर्दा डालने की कोशिशों में जुट गया और पेड़ की जड़ को उखाड़ने का भी प्रयास किया गया।बावजूद इसके फिर भी खबर विभागीय कार्यालय से निकल कर बाहर आ ही गई।जिसके बाद अब वन विभाग कार्यवाही की बात कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मानव शरीर का अध्ययन करने के लिए 31 लोगो ने अपनी मृत्यु के बाद शरीर को दान करने के घोषणा पत्र पर किए हस्ताक्षर

मामला रामनगर वन प्रभाग के रेंज कार्यालय का है।जिसके परिसर में वर्षो पुराना चंदन का पेड़ खड़ा हुआ था।तीन दिन पूर्व अचानक अज्ञात चोर इस पेड़ को आसानी से रात के अंधेरे में काट कर हज़म कर गए।विभाग की नाक के नीचे से पेड़ का गायब हो जाना कहीं न कहीं विभाग की किरकिरी थी जिस पर पर्दा डालने के लिए जिम्मेदार महकमे के कर्मचारियों ने खूब प्रयास किया पेड़ की जड़ को जेसीबी से उखाड़ने का भी प्रयास किया गया।फिर भी इस मामले का राज फाश हो गया।हालाकि रेंज कार्यालय की ओर से तीन दिनों तक इस घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई छिपाने का प्रयास किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आदि कैलाश मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर फंसे यात्रियों का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू

बावजूद इसके यह बड़ा जांच का विषय है कि बाहर के लोगो ने चंदन के पेड़ को काटकर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया या फिर वनविभाग के अंदर से ही किसी ने इस काम को किया है।बहरहाल रामनगर वन प्रभाग के  डीएफओ दीगंथ नायक ने बताया कि चंदन का पेड़ काटे जाने की घटना तीन दिन पहले की है। मामले के खुलासे के लिए पूछताछ जारी है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन अपराध दर्ज करने के अलावा घटना की विभागीय जांच भी शुरू की गई जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा कर दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।