उत्तराखंडकुमाऊंबागेश्वर

पेट्रोलपम्प तक पहुँची जंगल की आग पेट्रोलपम्प कर्मियों ने बड़ा हादसा होने से पहले पाया आग पर काबू देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर।जंगल में लगी आग पेट्रोल पम्प के नज़दीक जा पहुँची।आग को पेट्रोल पम्प के नज़दीक पहुँचता देख पेट्रोल पम्प कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया और खतरे को बढ़ता देख पेट्रोल पम्प को बंद कर दिया।और आग को बुझाने जुट गये।मामला जनपद के काँडा तहसील क्षेत्र के नेशनल हाइवे 309 पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी के पेट्रोल पम्प का है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत दर्शन 2025: मुख्यमंत्री धामी ने मेधावी छात्रों को प्रेरित किया, जीवन में लक्ष्य और अनुशासन अपनाने पर दिया जोर

पहाड़ो में हुई बारिश के बाद जैसे ही मौसम में गर्मी की तेजी बड़ी वैसे ही जंगल में आग की घटना शुरू हो गयी।ताज़ा मामला बागेश्वर जिले के काँडा तहसील के अंतर्गत धपोली क्षेत्र के समीप राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित जंगल से सटे हिंदुस्तान पैट्रोलियम कम्पनी के पेट्रोल पम्प का है।जहाँ जंगल मे लगी आग भड़कते भड़कते पेट्रोल पम्प के नज़दीक जा पहुँची।आग को पेट्रोलपम्प के नज़दीक आता देख सभी पम्प कर्मचारी चौकन्ने हो गये,और सबसे पहले उन्होंने पेट्रोलपम्प को बंद किया।और वन विभाग को सूचना देने के बाद स्वयं ही आग को बुझाने में जुट गये,और आग को बुझा लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में 12वीं का छात्र नैना पीक(चाइना पीक) पर रहस्यमय तरीके से लापता,पुलिस, एसडीआरएफ की पूरी रात चली खोज

गनीमत रही कि दिन के उजाले में आग लगी थी, यदि यह आग रात के अँधेरे में लगी होती और पेट्रोल पम्प तक पहुँच जाती तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।