उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

कैबिनेट मंत्री की हत्या का षड्यंत्र रचने वाले चारो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चारो को न्यायिक हिरासत में भेजा ।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर।जनपद में सितारगंज विधायक व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले चार अभियुक्तों को सितारगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दूबे द्वारा कोतवाली सितारगंज में कैबिनेट मंत्री की हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गयी थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

सौरभ बहुगुणा,कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड

कोतवाली सितारगंज में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने मामले की जाँच करते हुए चारो नामजद आरोपियों  1-हीरा सिंह 2- सतनाम सिंह उर्फ सत्ता 3- हरभजन सिंह 4- मौ0 अजीज उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 70 हज़ार रुपये बरामद किये हैं।मुख्य आरोपी हीरा सिंह के पास से स्वीफ्ट कार और 86 हज़ार रुपये बरामद किये है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

इस पूरे प्रकरण में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश के पीछे अभियुक्त हीरा सिंह का रंजिश रखना बताया जा रहा है।पुलिस की माने तो मुख्य अभियुक्त हीरा सिंह सिंह सरकारी जमीन पर से गेंहू चुराने।के आरोप में जेल गये था।हीरा सिंह अपने जेल जाने का जिम्मेदार कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को मानता था।जेल में बंद होने के कारण उसका खनन का कारोबार ठप हो गया था।जिसका बदला लेने के लिए वह जेल में ही मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश की साजिश रचने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

इस साजिश में हीरा ने जेल में पहले ही से बंद सतनाम सिंह उर्फ सत्ता से मिलकर कैबिनेट मंत्री की हत्या की इच्छा से अवगत कराया।जिसके बाद सतनाम ने हीरा से कहा कि उसका दोस्त मोहम्मद अजीज उर्फ गुड्डू(तांत्रिक) निवासी किच्छा बड़ा अपराधी है और अजीज के संबंध उत्तर प्रदेश के सूत्रों से भी हैं और वह काम कर देगा सतनाम ने हीरा से कहा कि जेल से बाहर आने पर हरभजन निवासी सितारगंज में उसे गुड्डू से मिलवा देगा।हीरा ने जेल से बाहर आने के बाद हरभजन सिंह और अज़ीज उर्फ गुड्डू से मुलाकात की,और अभियुक्त से 20 लाख मे डील तय हुई।जिसके बाद 5 लाख 70 हज़ार एडवांस देने की बात हुई।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

बावजूद इसके हीरा ने मंत्री सौरभ बहुगुणा की रेकी करनी शुरू कर दी पूरी जानकारी अब्दुल अजीज उर्फ गुड्डू को देने लगा।जिसके बाद हत्या की साजिश को अमली जामा पहनाने के फिराक में चारो अभियुक्त जुट गये।परन्तु इससे पहले इनकी यह नापाक साजिश कामयाब हो पाती पूरी साजिश का पर्दा फाश हो गया।

बताया जा रहा है कि अभियुक्त हीरा और सतनाम सिंह का अपराधी इतिहास रहा है।बहरहाल पुलिस की सतर्कता के चलते चारो न्यायिक हिरासत में है।

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही में उपस्थित सितारगंज कोतवाल भरत सिंह,एसएसआई विनोद फर्त्याल,एसआई कवींद्र शर्मा,एसआई चंदन सिंह,एसआई जगदीश चन्द्र,कॉंटेबल कपिल कुमार,नरेंद्र यादव, बलवंत सिंह,भूपेंद्र आर्या,भारत भूषण और विनीत कुमार।