
देहरादून(उत्तराखंड):रक्षा बंधन के त्योहार के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की बहनों के लिए उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में 36 घंटे तक निःशुल्क यात्रा करने की सुविधा देते हुए सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी को निर्देश जारी कर दिए है।उत्तराखंड की बहने यह सुविधा 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त रात 12 बजे तक उठा सकती है।
सीएम धामी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर दिनांक 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त रात्रि 12 बजे तक उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में माताओं-बहनों की यात्रा निःशुल्क किए जाने का निर्णय लिया है। हमारी बहनें उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों से होकर जाने वाली उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकती हैं।
बता दे कि रक्षा बंधन पर उत्तराखंड की रोडवेज बसों पर महिलाओं की मुफ्त यात्रा का सारा खर्च सरकार उठाएगी।तो अब जिस बहन को राखी बांधने के लिए भाई के पास जाना है तो उत्तराखंड परिवहन की बसों में निःशुल्क यात्रा करके जा सकती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




