उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादून

रक्षा बंधन पर उत्तराखंड की रोडवेज बसों में माता बहनों के लिए निःशुल्क यात्रा का समय आज दोपहर 12 से शुरू होकर कल रात 12 बजे तक रहेगा सीएम धामी ने सोशल पर दी जानकारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):रक्षा बंधन के त्योहार के चलते  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की बहनों के लिए उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में 36 घंटे तक निःशुल्क यात्रा करने की सुविधा देते हुए सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी को निर्देश जारी कर दिए है।उत्तराखंड की बहने यह सुविधा 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त रात 12 बजे तक उठा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार ने किया बड़ा पुलिस फेरबदल,कई वरिष्ठ अफसरों के तबादले, डीजी-आईजी स्तर तक बदलाव

सीएम धामी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर दिनांक 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त रात्रि 12 बजे तक उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में माताओं-बहनों की यात्रा निःशुल्क किए जाने का निर्णय लिया है। हमारी बहनें उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों से होकर जाने वाली उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की पहल से उत्तराखंड बना पर्यटन का हॉटस्पॉट — तीन साल में 23 करोड़ से अधिक सैलानी पहुंचे

बता दे कि रक्षा बंधन पर उत्तराखंड की रोडवेज बसों पर महिलाओं की मुफ्त यात्रा का सारा खर्च सरकार उठाएगी।तो अब जिस बहन को राखी बांधने के लिए भाई के पास जाना है तो उत्तराखंड परिवहन की बसों में निःशुल्क यात्रा करके जा सकती है।