उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रिश्तेदार के यहाँ से अपने घर जाने के लिए निकली युवती लापता,पुलिस युवती की तलाश में जुटी।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-अपनी रिश्तेदारी में रामनगर आयी युवती हुई लापता।रिश्तेदार के घर से कल अपने घर अल्मोड़ा जाने के लिए बस अड्डे के लिए निकली थी। अभी तक घर नही पहुँची है।युवती की तलाश में परिजन और पुलिस जुटी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने की मुलाकात सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा।
लापता युवती


बता दे कि जनपद अल्मोड़ा के सल्ट विधान सभा के ग्राम डूँगरी निवासी मीना पुत्री शेर सिंह भंडारी  31 अक्टूबर को रामनगर टेड़ा रोड लखनपुर अपने रिश्तेदार के यहाँ आयी थी।वह कल बुधवार को लगभग 1 बजे वह रिश्तेदार के यहाँ से अपने घर जाने के लिए बस अड्डे के लिए निकली थी।परन्तु वह घर नही पहुँची।घर न पहुंचने पर युवती के परिजनों ने अपने रिश्तेदार से रामनगर संपर्क साधा तो रिश्तेदार ने बताया कि वह कल ही घर जाने के लिए चली गयी थी।बावजूद इसके युवती के लापता होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस युवती की तलाश में जुट गयी है।बहरहाल अभी तक युवती की पता नही चल सका है।