उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

गदरपुर पालिकाध्यक्ष पर सभासद ने लगाया रिवॉल्वर तानने का आरोप |

ख़बर शेयर करें

ऊधमसिंह नगर-गदरपुर नगर पालिका अध्यक्ष पर सभासद ने रिवाल्वर तान कर गोली मारने की धमकी देने का संगीन आरोप लगाया है।इस विवाद में दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज करा दी गयी है | जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है | और पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है|  

सभासद पालिकाध्यक्ष विवाद।


गदरपुर नगर पालिका कार्यालय में शनिवार की दोपहर को पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस और वार्ड नम्बर पाँच के सभासद परमजीत सिंह उर्फ पम्मा किसी कार्य के भुगतान की बात करने पहुँचे तो दोनों के बीच मे विवाद हो गया।जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया ।सभासद ने थाने पहुँच कर पालिकाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि कार्यालय का दरवाजा बंद कर पालिकाध्यक्ष ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल कर उसके सीने पर तान दी,और गोली मारने की धमकी दी।सभासद ने तहरीर देते हुए पुलिस से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने देहरादून नगर निगम द्वारा आयोजित होली मिलना कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए ई–कोष वेबसाइट का लोकार्पण किया।
सभासद परमजीत सिंह उर्फ पम्मा

वही पालिकाध्यक्ष ने सभासद पर कार्यालय के अन्दर गाली गलौच करने के आरोप के साथ पालिककर्मी के साथ भी अभद्र व्यवहार करने व किसी कार्य का भुगतान के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सभासद परमजीत सिंह पम्मा द्वारा जिस कार्य के भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है वह मामला सूचना अधिकार अधिनियम के तहत विचाराधीन है।इसके साथ ही पूर्व में भी परमजीत के द्वारा कार्यालय में अभद्रता की जा चुकी है |  

यह भी पढ़ें 👉  प्रेम,सौहार्द और एकता का प्रतीक है होली का पर्व - मुख्यमंत्री
गुलाम गौस,पालिकाध्यक्ष गदरपुर

वही सूचना पाकर नगरपालिका पहुँची पुलिस ने घटना क्रम की जाँच की और वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर निकाल कर अपने साथ ले गयी | इस विवाद के बाद दोनों पक्षों के लोग थाने पहुँचे |जहाँ दोनों पक्षों ने एक दुसरे के विरुद्ध तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों के विरुद मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जाँच जुट गयी है |

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून सीएम आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन, सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं।

वहीँ थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी द्वारा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।