उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

उत्तराखण्ड के राज्यपाल ने हर्षिल पहुँच कर सेना और आईटीबीटी के जवानों से मुलाकात कर कहा देश सेवा सर्वोच्च सेवा है ।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) सोमवार को हर्षिल पहुंचे। अपने तय कार्यक्रमानुसार राज्यपाल ने हर्षिल में दीपावली से पूर्व सेना एवं भारत तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP) के जवानों से मुलाकत की। इस दौरान राज्यपाल ने सैनिकों एवं उनके परिवारजनों को रोशनी के पर्व दीपावली की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

उन्होंने कहा कि देश सेवा सर्वोच्च सेवा है, हम सभी सौभाग्यशाली है की हमें उत्तराखंड देवभूमि व संतो की भूमि में सेवा करने का अवसर मिला है। आप सभी सैनिक अपना कार्य अच्छे से निर्वहन कर रहें जिस पर हम सभी को गर्व है। 

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।


राज्यपाल ने गलवान घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों की अनेक वीरगाथा रही है,जो हमारे लिए आदर्श है। उन्होंने सैनिकों के साथ बातचीत करते हुए हर्षिल व नेलांग घाटी के बारे में अपने अनुभव साझा किए। राज्यपाल ने कहा कि सेवाकाल के दौरान उन्होंने हर्षिल व नेलांग को बहुत करीब से देखा है। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

इस दौरान डीएम अभिषेक रुहेला,एसपी अपर्ण यदुवंशी, डीएफओ पुनीत तोमर,एसडीएम चतर सिंह चौहान,सीएमओ डॉ विनोद कुकरेती,सीएचओ डॉ रजनीश सिंह सहित सेना के जवान और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट,सुभाष बड़ोनी, उत्तरकाशी।