उत्तराखंडगढ़वालपौड़ी गढ़वालसमस्या

घात लगाये बैठे गुलदार ने पाँच वर्षीय मासूम पर हमला कर उतारा मौत के घाट

ख़बर शेयर करें

पौड़ी।मंगलवार की शाम को पाबौ ब्लॉक के निसणी गाँव मेंघर से कुछ ही दूरी पर खेल कर लौट रहे पाँच वर्षीय मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया।जिससे मासूम की मौत हो गयी।इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।इलाके में मासूम की मौत से शौक की लहर है।

बता दे कि पौड़ी जनपद के पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत निसणी गाँव निवासी रवींद्र सिंह का पाँच वर्षीय पुत्र पीयूष निकट ही अपने साथी बच्चो के साथ खेल कर घर वापस लौट रहा थी कि रास्ते मे घात लगाये बैठे गुलदार ने मासूम पीयूष पर हमला कर दिया।आस-पास मौजूद लोगों ने गुलदार को हमला करते देख होहल्ला कर दिया जिससे से गुलदार पीयूष को छोड़ कर भाग गया।ग्रामीणों ने घायल पीयूष को तुरन्त उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया,जहाँ चिकित्सको ने पीयूष को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार

घटना की सूचना मिलते ही पाबौ पुलिस चौकी प्रभारी दीपक पवार मौके पर पहुँचे।शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला पौड़ी अस्पताल भेज दिया।बताया जा रहा है कि पीयूष के पिता रवींद्र सिंह दिल्ली में प्राइवेट नोकरी करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

इस घटना के बाद क्षेत्र में शौक की लहर के साथ गुलदार की दहशत व्याप्त है और आक्रोश भी।

गढ़वाल डीएफओ मुकेश कुमार की माने तो हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है,और क्षेत्र में पिंजरा लगाया जा रहा है।वही विभाग की टीम गुलदार की मॉनिटरिंग भी करेगी।