उधम सिंह नगरकुमाऊंसमस्या

भारत सरकार की स्वामित्व योजना पर ग्रामीणों द्वारा लगी आपत्तियों पर कैम्प लगा कर सुनवाई ।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-किच्छा तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने ग्राम पडरी में कैंप लगा कर भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई गई स्वामित्व योजना में लगी आपत्तियों पर सुनवाई की। स्वामित्व योजना के अंतर्गत किच्छा तहसील में कुल 6500 ग्रामीणों को लाभ मिला है। लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दे दिए गये है। इसी दौरान स्वामित्व को लेकर विभिन्न गांव से आपत्ति लगाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सेवा पखवाड़ा 2025 की शुरुआत:रामनगर में वृक्षारोपण और स्वच्छता शपथ के साथ हुआ शुभारंभ

तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने सोमवार को ग्राम पडरी में कैंप लगा कर स्वामित्व योजना की आपत्तियों का मौके पर निस्तारण किया । इस दौरान उन्होंने 38 आपत्ति प्रार्थना पत्रों के पक्षकारों की सुनवाई की, जिसमें से 38 आपत्तियों का मौके पर निस्तारण कर दिया। तहसीलदार त्रिपाठी ने बताया कि नियमानुसार सभी आपत्ति प्रार्थना पत्र का मौके पर नियमानुसार निस्तारण किया गया।