उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

यहाँ भारी बारिश के चलते भर भरा कर गिर गया मकान।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी-उतरकाशी जनपद केे चिन्यालीसौड़ प्रखंड में ग्राम पंचायत धारकोट में कल शाम से हो रही भारी बारिश के कारण विशन लाल का मकान भर भराकर गिर गया।गमनीमत यह रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत अपहरण कांड में हाई कोर्ट सख्त, SSP पर कार्रवाई की चेतावनी।


क्षेत्रपंचायत सदस्य धारकोट कुलबीर सिहं रावत ने बताया कि आज दिन की भारी वारीश से विशनलाल पुत्र स्व0 श्री जवा लाल का आवासीय मकान भरभराकर गिर गया,गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: भूस्खलन से खाटूखाल मार्ग ठप, प्रशासन ने युद्धस्तर पर शुरू किया मलवा हटाने का अभियान

ग्राम प्रधान अतोल सिहं रावत ने पीडि़त परिवार की रहने की व्यवस्था फिलहाल पड़ोसियों के यहां कर दी है। वहीं जिले में रुक रुक कर बारिश जारी है।