उत्तराखंडगढ़वालटिहरी गढ़वाल

आदमखोर गुलदार को गोली मार कर शिकारी ने उतारा मौत के घाट।

ख़बर शेयर करें


टिहरी-जनपद के नरेंद्र नगर ब्लॉक के कसमोली गाँव में शाम को 5 वर्षीय बालक को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार का देर रात शिकारियों की गोलियों का निशाना बन गया | जिस वजह से आदमखोर गुलदार का अंत हो गया | गुलदार की मौत के बाद गाँव वालो ने राहत की साँस ली | 

शिकारी व वन विभाग की टीम।

आदमखोर गुलदार का आखिर कार अंत हो गया | परन्तु गुलदार अपनी मौत से पहले एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे रौनक को अपना निवाला बना गया | देर शाम मासूम बच्चा रसोई घर में बैठा था की गुलदार ने उस पर हमला कर उसे उठा ले गया | बच्चे की माँ ने उसे बचाने का बहुत प्रयास किया परन्तु कामयाब नहीं हो पायी | शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने मासूम की तलाश की तो जंगल में बच्चे का शव बरामद हुआ | जिसके बाद शिकारी जॉय हुकिल और उनकी टीम आदमखोर गुलदार की तलाश में निकल गये | और देर रात जॉय हुकिल ने आदमखोर को अपनी गोली का निशाना बना कर शूट किया | जिसके बाद गुलदार रात के अँधेरे में झाड़ियों में गायब हो गया | आज सुबह जब उसकी तलाश की गयी तो वह मृत में अवस्था में झाड़ियों में पड़ा मिला | इससे पहले भी आदमखोर गुलदार ने रविवार को नरेंद्र नगर के सलडोगी ग्राम सभा से आँगन में खेल रही सात वर्षीय बच्ची स्मृति को उठा कर ले गया था | गुलदार की मौत के बाद ग्रामीण अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 7वें कॉमन रिव्यू मिशन की बैठक में प्रतिभाग किया