उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

अनैतिक देह व्यापार का धन्धा करने वाले पति पत्नी का पुलिस व एन्टीह्युमन ट्रेफिकींग युनिट ने किया भंडाफोड दो युवतियों के साथ किया गिरफ्तार युवतियों को मसूरी ले जा रहे थे आरोपी दम्पति

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):पुलिस द्वारा पति पत्नी द्वारा चलाये जा रहे देह व्यापार धन्धे का भंडाफोड किया है।पति पत्नी दोनो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इनकी कार की पिछ्ली सीट से दो युवतियों को भी बरामद किया है।इनको देह व्यापार के लिए मसूरी ले जाया जा रहा था।पुलिस ने दोनो युवतियों को नारी निकेतन भेज दिया है।जबकि दोनो पति पत्नी से पूछताछ मे पुलिस को कई अहम जानकारियाँ मिली है।आरोपी दम्पत्ति के सम्पर्क देश के कई हिस्सो की महिलाओ व युवक युवतियों से है। यह लोग वॉट्सएप्प ग्रुप और अन्य मोबाईल एप के माध्यम से देह व्यापार का धन्धा चलाते थे।

पुलिस की माने तो एन्टीह्युमन ट्रेफिकींग युनिट प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी को सूचना मिली थी कि पति पत्नी युवतियों को अपनी कार मे बैठा कर देह व्यापार के लिए मसूरी ले जा रहे हैं।जिसके बाद एन्टीह्युमन ट्रेफिकींग युनिट ने पुलिस को साथ लेकर कुठाल गेट पर चैकिंग अभियान चलाया।जिसके तहत हरिद्वार नम्बर की गाड़ी को रोका गया।कार मे एक महिला और दो युवतियाँ बैठी थी।कार चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम संदीप अग्रवाल निवासी रानीपुर मोड़ हरिद्वार बताया जबकि बगल वाली सीट पर बैठी महिला को उसकी पत्नी बताते हुए उसका नाम सपना अग्रवाल बताया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने  ब्रिडकुल को रोपवे विकास हेतु राज्य सरकार की  नोडल एजेंसी बनाए जाने हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए।

पिछ्ली सीट पर बैठी युवतियाँ दिल्ली,बिजनौर की रहने वाली बतायी जा रही हैं।पुलिस पूछताछ मे इन्होने बताया की वह बेहद गरीब परिवार से है पिछ्ले कुछ समय पहले ही वह अग्रवाल दम्पति के सम्पर्क मे आयी थी।वह इन दोनो के साथ यहाँ आ गयी है।पुलिस ने अग्रवाल दम्पति के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का मुकदमा दर्ज कर लिया है और इनके पास से बरामद हुई युवतियों को नारी निकेतन भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू।

पुलिस पूछताछ मे अग्रवाल दम्पत्ति ने बताया कि उनका संपर्क ज्यादातर दिल्ली और बिजनौर के लोगों से रहता है। वहीं से इन युवतियों को लाया जाता है। उनके इस काम में इन्हीं जगहों की ज्यादातर युवतियां शामिल होती हैं। पुलिस को कई और युवतियों के नंबर मिले हैं, जिनके बारे में पड़ताल की जा रही है।इस धन्धे मे एक स्थानीय व्यक्ति का नाम सामने आया है जो इनके इस धन्धे मे साथ देता है।जिसकी जानकारी और तलाश मे पुलिस जुट गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा एनएचपीसी गेस्ट हाउस में दीपावली मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने भूतपूर्व सैनिकों को दीपावली की बधाई दी एवं उन्हें सम्मानित किया ।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वॉट्सएप्प ग्रुप और एप्प के माध्यम से देह व्यापार का धन्धा चलाते हैं।ग्रुप मे सौ से अधिक लोगो के नम्बर जुड़े है।इस ग्रुप मे लड़कियों की तस्वीरे भेजी जाती थी।जिसके बाद तीन से छ:हज़ार रुपयों मे युवतियों को भेजा जाता था।इनसे एक मोबाईल एप के बारे मे भी पता चला है।जिसकी जाँच मे पुलिस जुटी है तथा वॉट्सएप्प मोबाईल ग्रुप से मिले नम्बरो की पुलिस जाँच कर रही है।जल्दी ही अन्य लोगो की गिरफ्तारी करने की पुलिस बात कर रही है।