रामनगर-कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत रावत ने जिला पंचायत द्वारा बेरियर लगा कर ट्रकों व माल वाहनों दो जगह पर की जा रही अवैध वसूली के संदर्भ में आवाज़ उठाते हुए प्रदेश सरकार को चेताने का प्रयास किया है।उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए अवैध वसूली को बंद करने की माँग की है।उनके द्वारा उठायी गयी माँग पर सुनवाई नही हुई तो नेशनल हाइवे को जाम करने की चेतावनी दी।
बता दे कि सोमवार को कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि नैनीताल जिला पंचायत द्वारा हल्दुआ व गर्जिया क्षेत्र में जिला पंचायत द्वारा अवैध तरीके से बैरियर लगाकर वहां से गुजरने वाले ट्रकों व मालवाहनो से गुंडागर्दी के बल पर अवैध वसूली की जा रही है तथा पैसे ना देने पर मारपीट भी की जा रही है।उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर वसूली पूरी तरह अवैध है,यदि नेशनल हाईवे पर कोई टैक्स लिया जाता है तो भारत सरकार द्वारा नोटिफिकेशन के बाद लिया जाता है उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो गई है तथा जिला पंचायत द्वारा लगाए गए बैरियरो पर उत्तराखंड सरकार का बोर्ड लगाकर अवैध वसूली की जा रही है।इस संबंध में उन्होंने उप जिलाधिकारी से वार्ता कर इन बैरियरो को हटाने की बात कही थी लेकिन आज भी यह वसूली जा रही है उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टरों द्वारा उन्हें इस संबंध में अवगत कराया गया था उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शासन प्रशासन द्वारा इन बैरियरो को नहीं हटाया तो वह शीघ्र ही पार्टी कार्यकर्ताओं व ट्रांसपोर्टरों के साथ नेशनल हाईवे जाम करने के लिए मजबूर होंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें