उत्तराखंडकुमाऊंकोरोनागढ़वालदेहरादून

कोरोना का बढ़ता प्रकोप जारी पड़े आज प्रदेश में कोरोना हालात।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में नये कोरोना संक्रमितों की 3848 संख्या रही है ,जबकि 02 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। 1148 मरीज स्वस्थ हो कर घर जा चुके है।देखे अपने जिले का हाल।

यह भी पढ़ें 👉  5315 करोड़ का अनुपूरक बजट: सतत विकास, समावेशी प्रगति और नए उत्तराखंड की ओर मजबूत कदम

देहरादून में आज भी सबसे ज्यादा 1362 मामले सामने हरिद्वार में 641 नैनीताल से 719 पौड़ी गढ़वाल से 168 पिथौरागढ़ से 50 रुद्रप्रयाग से 26 तेरी गढ़वाल से 109 उधम सिंह नगर में 412 उत्तरकाशी से 28 चंपावत से 60 सात चमोली से 63 बागेश्वर से 75 और अल्मोड़ा से 128 मामले सामने आये है।