उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का सरगना पाकिस्तान के निकट बॉर्डर के पास एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-एसटीएफ उत्तराखण्ड ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सरगना को पकड़ने में कामयाबी मिली है।यह गिरोह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगो से पैसों के मामले धोखाधड़ी करता था।इस गिरोह के मास्टर माइंड को पाकिस्तान बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है।
बता दे कि रविवार की देर रात गैलेक्सी कम्पनी के मालिक रोहित कुमार को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।रोहित को पंजाब के फरीदकोट के पास पाकिस्तान बॉर्डर के निकट गिरफ्तार किया है।रोहित पर फ़र्ज़ी वेबसाइड के ज़रिए फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड करने का आरोप है।आरोपी के पास से बड़ी संख्या में डेबिट कार्ड,मोबाइल फोन और दस्तावेज बरामद हुए है।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विदेशी नागरिक के साथ मिलकर गैलेक्सी कम्पनी का मालिक वेबसाइड के माध्यम फाइनेंशियल फ्रॉड कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

एसटीएफ को पूछताछ में पता चला कि पाकिस्तान के बॉर्डर निकट फरीदकोट से गिरफ्तार किए गए अंतरराष्ट्रीय फाइनेंशियल फ्रॉड साइबर सरगना रोहित कुमार के तार हांगकांग और कंबोडिया में सक्रिय साइबर अपराधियों से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

गैलेक्सी कंपनी के मालिक रोहित कुमार द्वारा पिछले दिनों देहरादून निवासी युक्ति से फर्जी वेबसाइट के जरिए सोना, मसाला, शराब आदि खरीद बिक्री में भारी मुनाफा दिलाने के लालच में 15 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया था।युक्ति द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बाद एसटीएफ ने इस अंतराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।