उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

आईटी कर्मचारी को एस्कॉर्ट सर्विस से ऑनलाइन कॉलगर्ल मँगाना पड़ा भारी।जेब से गवाये लाखो रुपये।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।ऑनलाइन एस्कॉर्ट वेबसाइड के ज़रिए आई टी कर्मचारी को कॉलगर्ल मंगाना भारी पड़ गया।कॉलगर्ल तो नही आई बल्कि जेब से चार लाख रुपये से अधिक रकम भी चली गयी।फिर भी पीछा छूटने का नाम नही है।मजबूरी में आईटी कर्मचारी ने पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है।जिसके बाद नेहरू कॉलोनी स्थित थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।पूरा मामला क्या है बताते है।

पीड़ित आईटी कर्मचारी अभिषेक गुप्ता निवासी ओल्ड नेहरू कॉलोनी निवासी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते फरवरी माह की 07 तारीख को उसने नेट पर एक सुडको नाम की वेबसाइड देखी।जिसके बाद उसने इस वेबसाइड के लिंक पर जाकर एस्कॉर्ट सर्विस से एक युवती माँगने के लिए सम्पर्क किया।जिसके लिए उसने एस्कॉर्ट सर्विस के खाते में 550 रुपये ऑनलाइन ट्रान्सफर कर दिये।फिर इसे कुछ युवतियों की फोटो भेजी गई जिसमें से उसने एक लड़की का चयन कर भेजने को कहा।युवती को भेजने के लिए पीड़ित को ईसी रोड स्थित एक होटल बुलाया गया।जब वह होटल पर पहुँचा तो वहाँ कोई नही मिला।इसके बाद कॉल कर पीड़ित को ओर धनराशि जमा करने के लिए कहा गया उसने वह धनराशि भी ऑनलाइन जमा कर दी।फिर काफी देर तक लड़की नही मिली तो वह  आपस अपने घर लौट आया। 

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

बावजूद इसके पिछले माह 9 मार्च को उसके फोन पर  व्हाट्सअप कॉल आया और अपने को पुलिस वाला बताते हुए डराया और कहा कि उसके खिलाफ जयपुर में लड़की खरीदने का केस दर्ज होने वाला है।सबूत के तौर पर उसके द्वारा किये गये ऑनलाइन भुगतान की बात की गयी।उसने मामला शांत करने के लिए 90 हज़ार रुपये माँगा।जिसके बाद पीड़ित ने उसके दिये गये खाते में धनराशि भेज दी।जिसके बाद जालसाजों ने खुद को साइबर सेल अधिकारी बता कर उससे पैसा हड़प लिया।इस तरह वह आरोपियों के खाते में 4.03लाख रुपये जमा करा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

इस मामले में नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।मोबाइल नम्बर और जिन खातों में घनराशि जमा की गई है उनकी जाँच की जा रही है साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।