उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

नैनीताल से रामनगर की ओर आ रहे जेलकर्मी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर हादसे में जेलकर्मी की मौत मृतक नैनीताल जेल में बंदी रक्षक पद पर था तैनात पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):सड़क दुर्घटना में जेल कर्मी की मौत हो गई।अज्ञात वाहन ने जेलकर्मी को टक्कर मार दी और फरार हो गया।जेलकर्मी नैनीताल से रामनगर अपने बड़े भाई के घर आ रहा था।भाई के घर एक रात रुक कर वह अगले दिन सुबह मानिला अपने घर जाने वाला था।लेकिन रामनगर पहुंचने से पहले ही बैलगढ़ के पास उसके साथ यह हादसा हो गया। घायल जेलकर्मी को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जेल में बंदी रक्षक के पद पर तैनात चंद्रशेखर(28वर्ष)निवासी ग्राम एडाकोट मानिला जिला अल्मोड़ा शनिवार को अपनी यामाहा एफ जैड बाइक संख्या UK 04 AB 5540 पर सवार होकर नैनीताल से रामनगर की ओर आ रहा था।रामनगर हल्द्वानी मोटर मार्ग पर रामनगर से थोड़ी ही दूरी पर बैलगढ बरसाती नाले के पास एक अज्ञात ट्रैक ने चंद्रशेखर की बाइक में टक्कर मार दी और फरार हो गया।इस हादसे में जेलकर्मी बुरी तरह घायल हो गया।जिसे उपचार के लिए रामनगर चिकित्सालय लाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

मृतक जेलकर्मी के भाई कृतेश सिंह ने बताया कि वह नैनीताल से रामनगर में बड़े भाई बलवंत सिंह निवासी भरतपुरी के पास आ रहा था।बड़े भाई के घर पर रुकने के बाद रविवार की सुबह को उसने एडकोट मानिला जिला अल्मोड़ा जाना था। परन्तु हादसे में उसकी मौत हो गई।कृतेष सिंह ने बताया कि चंद्रशेखर अविवाहित था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी है। मृतक के शव का पंचनामा कर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।