उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

नैनीताल से रामनगर की ओर आ रहे जेलकर्मी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर हादसे में जेलकर्मी की मौत मृतक नैनीताल जेल में बंदी रक्षक पद पर था तैनात पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):सड़क दुर्घटना में जेल कर्मी की मौत हो गई।अज्ञात वाहन ने जेलकर्मी को टक्कर मार दी और फरार हो गया।जेलकर्मी नैनीताल से रामनगर अपने बड़े भाई के घर आ रहा था।भाई के घर एक रात रुक कर वह अगले दिन सुबह मानिला अपने घर जाने वाला था।लेकिन रामनगर पहुंचने से पहले ही बैलगढ़ के पास उसके साथ यह हादसा हो गया। घायल जेलकर्मी को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आदि कैलाश मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर फंसे यात्रियों का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जेल में बंदी रक्षक के पद पर तैनात चंद्रशेखर(28वर्ष)निवासी ग्राम एडाकोट मानिला जिला अल्मोड़ा शनिवार को अपनी यामाहा एफ जैड बाइक संख्या UK 04 AB 5540 पर सवार होकर नैनीताल से रामनगर की ओर आ रहा था।रामनगर हल्द्वानी मोटर मार्ग पर रामनगर से थोड़ी ही दूरी पर बैलगढ बरसाती नाले के पास एक अज्ञात ट्रैक ने चंद्रशेखर की बाइक में टक्कर मार दी और फरार हो गया।इस हादसे में जेलकर्मी बुरी तरह घायल हो गया।जिसे उपचार के लिए रामनगर चिकित्सालय लाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने गणेश महोत्सव पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

मृतक जेलकर्मी के भाई कृतेश सिंह ने बताया कि वह नैनीताल से रामनगर में बड़े भाई बलवंत सिंह निवासी भरतपुरी के पास आ रहा था।बड़े भाई के घर पर रुकने के बाद रविवार की सुबह को उसने एडकोट मानिला जिला अल्मोड़ा जाना था। परन्तु हादसे में उसकी मौत हो गई।कृतेष सिंह ने बताया कि चंद्रशेखर अविवाहित था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में उत्तराखंड प्रिमियर लीग 2024 का शुभारंभ किया

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी है। मृतक के शव का पंचनामा कर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।