उधम सिंह नगरकुमाऊंसमस्या

किच्छा क्षेत्र के शान्तिपुरी मे ग्रामीणों द्वारा रोड में पानी ना डालने पर लगाया जाम।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर- किच्छा के शान्तिपुरी क्षेत्र में जवाहरनगर से शान्तिपुरी नम्बर एक से होकर शान्तिपुरी दो, तीन को जाने वाली रोड में पानी ना डालने से परेशान ग्रामीण सड़कों पर उतरे ग्रामीण धूल से काफी लंबे समय से परेशान थे।शांतिपुरी नंबर 1 में ग्राम प्रधान विमला जोशी के साथ ग्रामीणों के द्वारा 2 घंटे तक ट्रैक्टर ट्राली और प्राइवेट पट्टे के डंफर, एलपी रोक कर जाम लगा के वन विभाग और विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में वन विभाग के खनन निकासी गेट से लगभग 477 ट्रेक्टर ट्रॉली रोजाना शांतिपुरी 3 से शांतिपुरी गेट तक जिसकी दूरी लगभग 4 किलोमीटर तक है जिससे रोड पर धूल उड़ती है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सड़कों पर पानी के छिड़काव की व्यवस्था करने के लिए कहा मगर वन विभाग के डी एल एम वीके श्रीवास्तव से वार्ता मगर वहां से कोई सांत्वना उत्तर नहीं मिलने पर जिसके लिए रविवार को ग्रामीण के द्वारा जाम लगाया। वही ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ भी विरोध विधायक प्रतिनिधि टीकम सिंह कोरंगा के सामने ग्रामीण महिलाओं ने जताया और क्षेत्र के लोगो के साथ सौतेला व्यहवार करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।


वही शांतिपुरी के लाइफ लाइन कहि जाने वाली किसी भी सड़क का काम नही किया गया है। और वन विभाग के द्वारा पानी डालने की सांत्वना देने पर ग्रामीणों ने जाम खोला। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुवे कहा कि विधायक ने शांतिपुरी के सामने से गुजरने वाली मुख्य हाईवे 87 पर काम तो हुवा मगर सिर्फ शांतिपुरी गेट के सामने की लगभग 2 की मि की सड़क को बेहाल छोड़ दिया गया। वही शांतिपुरी के गांव को जोड़ने वाली अंदर की सड़कों का नवम्बर माह में कार्य सुरु होने का विधायक द्वारा वादा किया गया था मगर आज भी सड़को के निर्माण कार्य सुरु होने के कोई आसार नही दिख रहे है। छेत्र पंचायत दीप देवी ने कहा कि जैसे इन सड़कों का हाल है इससे बड़ी दुर्घटनाओ को दावत दी जा रही है। मगर विधायक की शांतिपुरी की सड़कों के लिए बजट ही पास नही हो पा रहा हे।वन विभाग के डी एल एम वाइ के श्रीवास्तव
द्वारा बताया गया है कि रोड का मामला लोक निर्माण विभाग का है मगर डामर रोड में पानी डालने से डामर रोड खराब हो जाती है फिर भी ग्रामीणों की परेशानी देखते हुए वन विभाग अपनी तरफ से पानी छिड़काव करेगी। मगर शांतिपुरी क्षेत्र में प्राइवेट पट्टे संचालकों द्वारा भी रोड में पानी का छिड़काव होना चाहिए।