उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीतालस्वास्थ्य

संयुक्त संघर्ष समिति ने बस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया,दुर्घटना के लिए भाजपा सरकार की जनविरोधी परिवहन व स्वास्थ्य नीति को बताया जिम्मेदार ।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।संयुक्त संघर्ष समिति ने बस दुर्घटना में 36 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। तथा इसके लिए भाजपा सरकार की जनविरोधी परिवहन व स्वास्थ्य नीति को जिम्मेदार बताया है। समिति ने कहा कि घायलों को यदि समय पर इलाज मिल जाता तो बहुत सारे लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  पलायन रोकथाम के लिए बनेगी अल्प, लघु और दीर्घकालिक योजनाएं।

समिति ने पहाड़ के सभी रूटों पर सरकारी बसें लगाई जाने तथा रामनगर के सरकारी अस्पताल को पीपीपी मोड से बाहर कर ट्रॉमा सेंटर में तब्दील करने व मृतकों के परिजनों को 20 लाख व घायलों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने जौलजीबी मेला का किया शुभारंभ।

संघर्ष समिति के संयोजक ललित प्रीति व महेश जोशी ने रामनगर अस्पताल में पहुंचे भाजपा सांसद अजय भट्ट का घेराव कर उनसे पूछा कि स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के नाम पर पीपीपी मोड पर दिए गए सरकारी अस्पताल से घायलों को बाहर क्यों रेफर किया जा रहा है। अस्पताल में अनुबंध के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध क्यों नहीं है। इस पर सांसद अजय भट्ट इसका कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए और उन्हें जनता के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  भू-कानून लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में विधानसभा भराड़ीसैंण में हुई अहम बैठक