उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

मातम में बदली होली की खुशी भागीरथी में बहा युवक गोताखोरों की टीम युवक के शव की तलाश में जुटी

ख़बर शेयर करें

सुभाष बड़ोनी, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी।होली खेलने के बाद भागीरथी नदी में नहाने गया युवक डूब गया।सूचना पाकर मौके पर पहुँची एसडीआरएफ की टीम ने युवक को खोजने का प्रयास किया परन्तु सफलता हाथ नही लगी।युवक के शव का रेस्क्यू करने के लिए पुनःआज रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तराखंडवासियो एवं राज्य में बाहर से आने वाले पर्यटको से किये गए नौ आग्रह के अनुपालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी किये

भटवाड़ी ब्लाक के अठाली गाँव का 22 वर्षीय युवक बीते शुक्रवार को होली खेलने के बाद भागीरथी नदी में नहाने गया था।बताया जा रहा है कि युवक का पैर फिसलने के कारण वह नदी की तेज धारा में बह गया।स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुँची एसडीआरएफ की टीम ने भागीरथी नदी में युवक को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया परन्तु शाम होने तक बहे युवक को ढूँढने में सफलता हाथ नही लग पायी और रेस्क्यू ऑपरेशन अँधेरा हो जाने के कारण बीच मे ही छोड़ना पड़ा।आज पुनः युवक को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।इसके लिए गोताखोरो की टीम को बुलाया गया है।खबर लिखे जाने तक युवक का शव बरामद नही हो सका है।