अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊं

जंगल से घाँस लेने गयी महिला को बाघ ने हमला कर मार डाला।

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा:जंगल से मवेशियों के लिए घाँस लेने गयी महिला को बाघ ने अपना शिकार बना डाला।वन विभाग व पुलिस प्रशासन ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ।कालागढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल की है।महिला कूपी गाँव की रहने वाली बतायी जा रही है।घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।

बता दे कि मरचूला के निकट जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत कुपी गाँव स्थित है।कुपी गाँव कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगता है।कुपी गाँव निवासी गुड्डी देवी पत्नी महेश सिंह उम्र 59 साल सुबह आज जंगल से मवेशियों के लिए घाँस लेने गयी हुई थी।कि अचानक गुड्डी देवी पर बाघ ने हमला कर दिया।गुड्डी देवी को खींचते हुए बाघ घनी झाड़ियों में ले गया।बताया जा रहा है कि गुड्डी देवी अकेली जंगल में घाँस लेने गयी थी,जब वह शाम तक घर नही पहुँची तो परिजन गाँव वालों के साथ जंगल में ढूँढने निकल पड़े।

जंगल मे गुड्डी देवी की तलाश के दौरान उनका क्षत विक्षप्त अवस्था मे शव पड़ा मिला।शव की दाहिनी टाँग, सीना व गर्दन का कुछ हिस्सा बाघ खा चुका था बाकी बचे अवशेष को परिजन व ग्रामीण उठा लाये।जिसके बाद से इलाके में दहशत जा माहौल व्याप्त है।

मृतिका गुड्डी देवी

वही सूचना पर कर मौके पर पहुँची वन विभाग व स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए निकटतम चिकित्सालय पहुँचा दिया गया है।शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेज़ी लाने के दिए निर्देश

वन विभाग के अधिकारियों ने गाँव वालों से जंगल मे न जाने की अपील की है।साथ ही मृतिका के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की अग्रिम कार्यवाही में जुट गया है।