उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

उत्तराखण्ड में आया था ठगो का संगठन जालसाजी करने,खुद ही जाल में फँस गया।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-खटीमा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुरानी करेंसी बदलने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के पाँच सदस्यों को पकड़ा है।इन जालसाजों के पास से जाली नोटों की गड्डियाँ व बाइस हज़ार की बन्द हो चुकी पुरानी करेंसी बरामद हुई है।

पकड़ा गया गिरोह।

बता दे कि खटीमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो कारो में कुछ युवक घूम रहे है | जो बंद हो चुकी भारतीय मुद्रा को चलाने का प्रयास कर रहे है | पुलिस ने तुरन्त हरकत में आते हुए इन पाँचो जालसाजों को पकड़ लिया गया | यह पाँचो युवक प्रफुल्ल कुमार,मुकेश बरेली,दीपक कुमार गाजियाबाद उत्तरप्रदेश और कर्मवीर हरियाणा,शशि कुमार राजस्थान का निवासी है | यह खटीमा व नेपाल के सीमान्त क्ष्रेत्रों से लगे गाँवों में यह जालसाज ग्रामीणों को पाठ पढ़ा रहे थे कि भारतीय चलन से बाहर हो चुकी करेंसी नेपाल में चल रही है | अतः ग्रामीणों को बंद हुए पुराने नोट देकर उनसे नये नोट ठगने का काम करते थे |इसके साथ ही यह ठग बंद नोटों की गड्डी बना कर देते थे | गड्डी में आगे पीछे पुराने बंद नोट लगे होते थे और बीच में कागज़ के कोरे टुकड़े लगे होते थे |

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य के प्रस्तुत बजट 2025–26 में राज्य की जनता के लिए क्या हैं सरकार की नई योजनाएं इस पर डाले एक नज़र।

खटीमा कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि यह सभी ठग अलग अलग प्रदेशो से है | यह यहाँ पर चलन से बाहर हो चुकी पुरानी मुद्रा को लोगो को झाँसा देकर नयी मुद्रा में बदलने का काम कर रहे थे | मुखबिर की सूचना पर इन्हे धरदबोचा गया है |

यह भी पढ़ें 👉  बजट राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और संकल्पों और सरकार की भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत करता है–मुख्यमंत्री धामी

इनके पास से दो कारे,22 हज़ार की पुरानी मुद्रा और नयी करेंसी बरामद हुई है | पुलिस ने 420,467,और 468 सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है |