उत्तराखंडकुमाऊंराजनीति

बंशीधर भगत ने नेता विपक्ष से ट्वीट करके अपने विवादास्पद बयान पर माफी माँगी।

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत के बयान की चौतरफा आलोचना हुई तो उन्हें होश आया कि बहुत बड़ी गलती जोश जोश में हो चुकी है।जिसके बाद बंसीधर भगत ने ट्वीट करके नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश से माफी माँगी है।

बंशीधर भगत का ट्वीट।

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि चुनावी इलाका एक होने के चलते नोंक झोंक होना स्वाभाविक है उनके अनुसार इंदिरा ह्रदयेश सम्मानित नेता है उन्हें व्यक्तिगत क्षति पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था अगर उन्हें ठेस पहुंची है तो मैं अपना बयान सम्मान पूर्वक वापस लेता हूं बंशीधर भगत का यह बयान तब आया जब खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बंशीधर भगत के बयान पर इंदिरा हरदेश से माफी मांगते हुए कहा था कि उन्हें इस बयान से कष्ट हुआ है और वह इस को लेकर बेहद दुखी है जिसके बाद बंशीधर भगत पर भी माफी मांगने का दबाव बढ़ गया था।बता दे कि बीते रोज अपने नैनीताल दौरे पर भीमताल विधानसभा में अपने भाषण में इंदिरा हृदेश के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें हृदेश ने कहा था कि भाजपा के पाँच से छः लोग उनके संपर्क में है।भाषण देते हुए प्रदेश अध्यक्ष इतने उत्साहित हो गये कि उन्होंने काँग्रेस की नेता विपक्ष इंदिरा हृदेश को बुढ़िया जैसे डूबते जहाज़ के सम्पर्क कौन आयेगा।जिसके बाद बंशीधर भगत की चौतरफा आलोचना हुई और कई जगह उनके पुतले भी काँग्रेसियों ने फूँके।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश भर के सभी कलेक्शन सेन्टर की वास्तविक उपयोगिता के सम्बन्ध में  रिपोर्ट तलब की ।