कुमाऊंचम्पावत

शिकार के लिए लगाये गये फँदे में जा फँसा गुलदार , वन विभाग ने गुलदार का ऐसे किया रेस्क्यू देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

चम्पावत-जनपद के टनकपुर छीनिगोठ क्षेत्र में जंगल किनारे स्थित खेत मे शिकार के लिए लगाए गये क्लच वायर से बने फंदे में गुलदार फँस गया।जिस कारण वायर में फँसा गुलदार बुरी तरह से घायल हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुँची वन विभाग टीम ने एक्सपर्ट की सहायता से ट्रेंक्यूलाइज़ कर गुलदार का रेस्क्यू कर लिया गया।गुलदार को हल्द्वानी रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया।वही खेत स्वामी को वन विभाग ने हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से लिनचोली से सोनप्रयाग तक पैदल तथा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से विभिन्न प्रभावित व्यवसायियों को ₹56.30 लाख की राहत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत।
देखे गुलदार का रेस्क्यू करते हुए वीडियो।

गौरतलब है कि टनकपुर के छीनिगोठ क्षेत्र में खटीमा वन प्रभाग रेंज में जंगल से लगे खेत मे क्लच वायर का फँदा बनाकर शिकार के लिए लगाया गया था।उस फंदे में गुलदार फँस गया।सुबह ग्रामीणों ने गुलदार को फँसा देख वन विभाग को सूचित किया ।मौके पाए पहुँची वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू करने के लिए हल्द्वानी से गुलदार को ट्रेंक्यूलाइज़ करने के लिए एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया।जिसके बाद हल्द्वानी से पहुँची एक्सपर्ट की टीम ने गुलदार को ट्रेंक्यूलाइज़ कर गुलदार के बेहोश हो जाने पर उसे पिंजरे में सकुशल कैद कर हल्द्वानी रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया।एसडीओ बाबू लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलदार क्लच वायर में फँसा हुआ था एक और फँदा भी गुलदार के फंदे के बराबर में लगा था।गुलदार फंदे में फसा होने की वजह से घायल हो गया है।जिसको उपचार के लिए हल्द्वानी रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है।वही खेत के मालिक को हिरासत में लेते हुए वन्यजीव अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण की जाँच की जायेगी।