उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनसमस्या

ऑफिस मे आराम फरमा रहे गुलदार ने बाहार जाते समय एक व्यक्ति पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):एक कार्यालय मे आराम फरमा रहे गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया।घायल व्यक्ति को उपचार हेतू बेस अस्पताल ले जाया गया।जहाँ डॉक्टरो ने उसे खतरे से बाहर बताया है।घटना रविवार सुबह की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के ब्राइट इंड कॉर्नर के करीब स्थित रामकृष्ण कुटीर के कार्यालय मे मरम्मत का काम चल रहा था।जिसमे मजदूरो के अलावा बिहार का रहने वाला सुरेन्द्र शर्मा अपने साथियों के साथ कारपेंटर का काम कर रहा था।इसी दौरान रामकृष्ण कुटीर का कर्मचारी किसी कार्य से कार्यालय मे गया।कार्यालय के अंदर दूसरे कमरे मे गया तो उसने वहाँ एक गुलदार को बैठे देखा तो वह पूरी तरह से घबरा गया और उसकी चीख निकल पड़ी।कर्मचारी का शौर सुनकर गुलदार भागने का प्रयास करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

स्वयंसेवी नीरज भट्ट की माने तो कार्यालय से बाहर भागने के दौरान गुलदार ने कारपेंटर सुरेन्द्र पर हमला कर दिया।गुलदार ने सुरेन्द्र के माथे पर पँजा मार कर बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया।वहाँ मौजूद लोगो के शौर मचाने से गुलदार सुरेन्द्र को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया।लहुलुहान हालत मे सुरेन्द्र को तुरन्त उपचार के लिए बेस अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जहाँ डॉक्टरो ने उसे खतरे से बाहर बताया है।वही गुलदार के हमले के बाद से उस इलाके मे दहशत का माहौल व्याप्त है।लोग शाम होते ही घरो मे रहने को मजबूर हैं।