उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

काँग्रेस का घोषणा पत्र सच्चा होता तो पिछली बार 11 सीटो पर नही सिमटती काँग्रेस बोले पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत।

ख़बर शेयर करें

रामनगर में पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही एक बार फिर से भाजपा सरकार आने का दावा किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पत्र बताया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गैरसैण के सारकोट गांव पहुंच कर जन समस्याएं सुनी और गांव के विकास के लिए की घोषणाएं।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार के लिए मैदान में एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। वहीं प्रत्याशी और पार्टियों के नेता विपक्षी दलों पर वार करने से नहीं चूक रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रामनगर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को पूरी तरह से झूठ का पत्र बताया। उन्होंने कहा कि अगर ये सत्य होता तो पिछली बार कांग्रेस केवल 11 सीटों में ही सिमट कर नहीं रह जाती।