उत्तराखंडदेहरादून

गुमशुदा व्यक्ति का सोलाह माह बाद झाड़ियों में नर कपाल पड़ा मिला।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-राजधानी में एक व्यक्ति की 16 माह बाद उसका कंकाल (खोपड़ी)मिली है।मृत व्यक्ति की आईडी भी कंकाल के पास ही पड़ी मिली है।16 माह पूर्व दून के प्रेम नगर थाना इलाके में गुमशुदगी दर्ज की गयी थी।

प्रतीकात्मक चित्र

बता दे कि थाना प्रेमनगर के अंतर्गत झांझरा पुलिस चौकी को सूचना मिली।सुद्दोवाला पेट्रिल पम्प के निकट जंगल मे झाड़ियों में एक मानव कंकाल का सिर/खोपड़ी पड़ी हुई है।सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर थानाध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।जिसके बाद थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे,और मौके पर डॉग स्क्वाड एवं एफएसएल/फील्ड यूनिट टीम को बुलाया गया।मानव खोपड़ी के पास एक पहचान पत्र भी पड़ा मिला जो राजेश सिंह पुत्र धनपाल सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट मलेथा देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल का था।मिले पहचान पत्र की पुलिस द्वारा पड़ताल करने पर पता चला कि प्रेमनगर थाने में 1सितम्बर 2019 को राजेश सिंह राणा पुत्र धनपाल सिंह निवासी ग्राम पोस्ट मलेथा थाना कीर्ति नगर जनपद टिहरी गढ़वाल गुमशुदगी दर्ज हुई थी।झाड़ी से खोपड़ी के पास मिले पहचान पत्र और सामान की शिनाख्त के लिए राजेश परिजनों के परिजनो को बुलाया गया।उक्त सामान और पहचान पत्र के अनुसार राजेश के कंकाल होने की सम्भावनाये जतायी जा रही है।बावजूद इसके पुलिस ने कंकाल का पंचनामा कर कब्जे में ले लिया है।पुलिस द्वारा नर कपाल की शिनाख्त पुख्ता करने के लिए न्यायालय से अनुमति मिलने बाद डीएनए टेस्ट की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।