उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

प्रेमी की बेवफाई से इंतकाम की आग में झुलस रही प्रेमिका ने अपने भाई के साथ मिलकर प्रेमी को उतार डाला मौत के घाट

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):मसूरी के होमस्टे में हुए मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।कत्ल करने वाले भाई बहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।प्रेमी कपिल की बेवफाई से क्रोधित प्रेमिका ने अपने भाई की मदद से उसे मौत के घाट उतार दिया था।पुलिस ने इनकी निशानदेही पर कपिल की कार और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।

कत्ल की यह वारदात 10 सितंबर को मसूरी के भट्टा गांव के पास होमस्टे के कमरे में हुई थी। जहां रुड़की निवासी कपिल चौधरी की गला रेतकर हत्या की गई थी। कपिल का शव अर्धनग्न हालत में बेड के नीचे से बरामद किया गया था। कपिल ने अपने आईडी पर ही यह कमरा लिया था। होमस्टे में दी आईडी से कपिल चौधरी का पता आदर्श नगर, रुड़की निकला था। पुलिस ने होमस्टे और स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ ही होमस्टे और घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक फुटेज में 9 सितंबर की सुबह एक कार में कपिल के साथ एक युवक और युवती होमस्टे में आते नजर आए। जबकि 10 सितंबर की सुबह केवल युवक और युवती कार से जाते दिखे। कपिल के परिजनों ने फुटेज में दिख रही युवती की पहचान दिल्ली निवासी कुदरत के रूप में की तो पुलिस की एक टीम को दिल्ली पहुंची। यहां कुदरत अपने भाई अब्दुल्ला के साथ फरार पाई गई। थोड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने फरार बहन भाई को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी कुदरत ने बताया कि दो साल पहले कपिल चौधरी उसे दिल्ली के करोल बाग मार्केट में मोबाइल की एक दुकान में मिला था। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ गया और दोनों एक दूसरे को चाहने लगे। फिर वही साथ जीने मरने की किस्से कहानियां। मुहब्बत का सिलसिला आगे बढ़ता रहा। कपिल दिल्ली आकर कुदरत से मिलता रहा। लेकिन बाद में कपिल अपने घर वालों के कहने पर कहीं और शादी करने को राजी हो गया। कपिल ने कुदरत से साफ कह दिया था कि जहां उसके घर वाले कहेंगे, वो वहीं शादी करेगा। कपिल से बेहद प्यार करने वाली कुदरत कपिल के इस फैसले से सन्न रह गई। इंतकाम की आग में झुलसी कुदरत ने अपने छोटे भाई अब्दुल्ला को पूरी बात बताई तो अब्दुल्ला के सिर पर भी खून सवार हो गया। अब दोनो भाई बहन कपिल को ठिकाने लगाने की साजिश रचने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक साजिश के तहत कुदरत ने कपिल को फोन कर मिलने के लिए हरिद्वार बुलाया गया। दोनों भाई बहन बस से हरिद्वार आए। ऋषिकुल में एक फेरी वाले से चाकू खरीदा और अपने पास छुपा कर रख लिया। कपिल अपनी कार लेकर आया तो दोनों कपिल की कार से उसके साथ हरिद्वार से मसूरी आ गए। तीनों ने सुबह के समय मसूरी से कुछ पहले भट्टा फॉल के पास एक होमस्टे में रूम लिया। जहां साजिश के तहत कुदरत के भाई अब्दुल्ला ने रात को सोते समय कपिल का चाकू से गला रेतकर शव को बेड के नीचे छुपाते हुए खून से सने चादर, तकिया के कवर और चाकू को होमस्टे के पीछे झाड़ियां में फेंक दिया। इसके बाद भाई बहन कपिल की कार लेकर बिना होमस्टे वालों को बताए वहां से निकल आए। कार को हरिद्वार में लावारिस खड़ी कर दोनो दिल्ली चले गए।