उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

एटीएम कार्ड धारकों को लूटने वाले गिरोह का सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा।

ख़बर शेयर करें


ऊधमसिंह नगर-गदरपुर में पुलिस को एटीएम कार्ड धारकों को लूटने वाले गिरोह के साथी को पकड़ने में सफलता मिली है।इस गिरोह के तीन साथी अभी पुलिस के पहुँच से दूर है,जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।यह एटीएम कार्ड धारकों को पैसा निकालने एटीएम पर गये लोगो को बातों के जाल में उलझा कर उनके एटीएम कार्ड बदल दिया करते थे,और पासवर्ड का पता लगा कर एटीएम से पैसा निकाल लिया करते थे।

आरोपी

गदरपुर में एटीएम कार्ड धारकों को लूटने वाले सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि यह गिरोह एटीएम पर पैसा निकालने गये कार्ड धारकों को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फँसा कर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया करता था।और कार्ड धारक की मदद करने के बहाने उनके एटीएम का पासवर्ड जान लिया करता था।उसके बाद यह उनके खाते में से पैसा निकाल लिया करता था।पुलिस के संज्ञान में यह मामला तब आया जब गदरपुर निवासी रिटायर्ड फौजी के रक्षवाण सिंह के साथ इसी तरह का फ्रॉड हुआ और उनके खाते से हज़ारो रुपये की रकम उड़ा ली गयी।पीड़ित ने गदरपुर कोतवाली में तहरीर दर्ज करायी।जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपने सूचना तंत्र को एक्टिवेट किया और इस गिरोह की जानकारी में जुट गयी।आखिर कार पुलिस ने इस गिरोह के सदस्य को पकड़ने में सफलता मिली जबकि इसे तीन साथी फरार है।जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।गदरपुर थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि,इससे पहले गदरपुर क्षेत्र के अलग अलग इलाको में ऐसी तीन वारदातों को अंजाम दे चुके थे।यह सॉफ्ट टारगेट को चुन कर उनसे मदद के बहाने एटीएम बदल दिया करते थे साथ ही बड़ी चालाकी से उनका पासवर्ड जान लिया करते थे।जिसके बाद यह एटीएम धारक के खाते से पैसा निकाल लिया करते थे।इस गिरोह का एक सदस्य अभी पुलिस के हत्थे चढ़ा है बाकी तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है बहुत जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।पकड़ा गया आरोपी 19 वर्षीय गोविंद पुत्र विनोद हाजीपुर भेंटा कालोनी लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 408,420 का अभियोग।पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।