उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादून

मौसम विभाग का आज उत्तराखंड के कुछ पर्वतीय क्षेत्रो मे ऑरेंज अलर्ट जारी।

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड:आज प्रदेश मे मौसम का मिजाज़ कैसा रहने वाला है इसके लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।प्रदेश के पर्वतीय इलाको मे आज से बारिश के साथ प्री मानसून दस्तक देगा।जबकीउत्तराखंड मे मानसून की एन्ट्री पूर्ण रूप से 25 जून को हो जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत शिक्षिकाओं को प्रसूति अवकाश को शिक्षिकाओं के हित में बताया।

उत्तराखंड के पर्वतीय मे आज गर्जना,बारिश और झोकेदार हवाओ का मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंऑरेंजह ने बताया, 22 जून से 24 जून तक होने वाली बारिश प्री-मानसून की बारिश में दर्ज की जाएगी।25जून से मानसून उत्तराखंड मे प्रवेश कर जायेगा।प्री-मानसून के दौरान पर्वतीय इलाकों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। जबकि इन तीन दिनों में मैदानी इलाकों का भी मौसम बदलने की संभावना है।