उत्तराखंडगढ़वालसमस्याहरिद्वार

हँसी प्रहरी से मंत्री रेखा आर्या ने की मुलाकात महिला कल्याण योजनाओं का लाभ दिलाने का जताया भरोसा।

ख़बर शेयर करें


हरिद्वार-महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने हंसी प्रहरी से मुलाकात की और उनकी दर्दभरी दास्तान को सुन कर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने का उन्हें आश्वासन दिया।

मंत्री रेखा आर्या हँसी प्रहरी से वार्ता करती हुई।


गौरतलब है कि अल्मोड़ा जनपद के गोविंदपुर के निकट पड़ने वाले छोटे से गाँव रणखिला की रहने वाली हँसी प्रहरी वर्तमान समय मे बहुत कठिन जीवन यापन कर रही है।हँसी प्रहरी अपने बच्चे के साथ हरिद्वार की सड़कों,चौराहों और फुटपाथों पर घूमते फिरते जीवन गुजार रही है।आपको बता दे कि छोटे से गाँव रणखिला की रहने वाली हँसी प्रहरी स्कूल कॉलेज के समय मे पढ़ाई में अव्वल रहा करती थी।आँखों मे ऊँचे सपने मन मे कुछ करने जज़्बा लेकर स्कूल पास कर कुमाऊँ यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा विश्वविद्यालय उन्होंने आगे की पढ़ाई लिखायी की ।कॉलेज की हर एक्टिविटी में भाग लेकर फर्स्ट आने वाली हँसी थोड़े ही दिनों में अपने गुरुजनों की आँख का तारा बन गयी।विश्वविद्यालय का चुनाव लड़ कर उपाध्यक्ष भी बनी।फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाली हँसी ने इंग्लिश में डबल एमए किया।लेकिन हँसी प्रहरी के लिए कुदरत ने कुछ अलग ही तानाबाना बुन रखा था।अपनी गृहस्थी बसाने के बाद हँसी के लिए कुछ अच्छा नही रहा।जिसके बाद उनका झुकाव घर्म की ओर हुआ और वह अपने बेटे को लेकर हरिद्वार आ गयी ।परन्तु उनकी तबियत ठीक नही रही,और समय के साथ साथ कठिनाइयों में घिरती चली गयी।जिसके बाद हरिद्वार रेलवे स्टेशन,फुटपाथ,सड़क पर मुफ़लिसी की जिंदगी गुज़ारते देखा गया।वह अपने बच्चे को फुटपाथ पर इंग्लिश,हिंदी,संस्कृत का ज्ञान देती नज़र आती है।वह अपने बेटे को प्रशासनिक अधिकारी बनाना चाहती है।हँसी प्रहरी का संक्षेप में जीवन परिचय पड़ कर आप उन्हें समझ चुके होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बजट राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और संकल्पों और सरकार की भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत करता है–मुख्यमंत्री धामी

बावजूद इसके महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री ने उनसे मुलाकात कर,उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है।सरकार एवम महिला कल्याण विभाग द्वारा नारी निकेतन में रहने की व्यवस्था,शिशु सदन में उनके बच्चे की शिक्षा व रोजगार देने का प्रस्ताव दिया है।जिस पर हँसी ने इस प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर बताने की बात मंत्री रेखा आर्या से की है।मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पूर्ण लाभ उन्हें दिलाये जाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा और उम्मीद है कि हंसी जी इस प्रस्ताव को स्वीकार कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ेंगी।उन्होंने कहा कि इस समय हंसी जी के  पीछे के जीवन में न जाकर उनकी वर्तमान हालात और परिस्थितियों में कैसे सुधार लाया जाये इसका चिंतन और मंथन किया जाना चाहिए जिससे उनके भविष्य की कठिनाइयों को कम किया जा सके।