उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

जिला अस्पताल रुद्रपुर में नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया,जाँच में जुटी पुलिस।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-रूद्रपुर के ट्रांजिस्ट कैम्प में एक नाबालिग द्वारा एक बच्चे को जन्म दिया है।जिसके बाद इलाके में हड़कम्प मचा हुआ वही।वही सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने मृत नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,जबकि नाबालिग जच्चा स्वस्थ है।

बता दे कि रुद्रपुर के ट्रांजिस्ट कैम्प क्षेत्र में रहने वाली 12 वर्षीय ने एक बच्चे को जन्म दिया।पुलिस की माने तो नाबालिग अपनी माँ और एक छोटे भाई के साथ किराये के मकान में रहती है।जबकि उसका पिता उत्तर प्रदेश में किसी फैक्ट्री में काम करता है।परिजनों के मुताबिक कल देर शाम अचानक नाबालिग के पेट मे दर्द होने लगा।जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।जहाँ डॉक्टर ने नाबालिग का चैकप करने के बाद बताया कि वह गर्भवती है।जिसके बाद नाबालिग ने देर रात एक बच्चे को जन्म दिया।बच्चे की पैदा होने के बाद मौत हो गयी।जिसके बाद पुलिस द्वारा नवजात का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही नाबालिग की माँ की तरफ से पुलिस में तहरीर दी जा रही है।ट्रांजिस्ट थानाध्यक्ष केजी मठपाल ने बताया कि नाबालिग पूरी तरह से स्वस्थ है।पीड़िता की माँ की तरफ से तहरीर दी जा रही जिसके बाद पीड़ित नाबालिग से पूछताछ की जायेगी।पीड़िता के बयान के बाद आगे की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार