उत्तराखंडक्राइमगढ़वालहरिद्वार

नाबालिग दो सगी बहनें को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने की थी तैयारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने किया नाकाम गिरोह के सरगना सहित छः गिरफ्तार सरगना की पत्नी फरार

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार(उत्तराखंड):पुलिस के मानव तस्करी निरोधक दस्ते(Anti Human Trafficking Squad) ने नाबालिग दो सगी बहनों को जिस्म फरोशी के धंधे में धकेलने की तैयारी में जुटे  गिरोह का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित छः लोगो को गिरफ्तार किया है।जबकि गैंग के सरगना की पत्नी भागने में सफल रही।दोनो नाबालिग बहने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली बताई जा रही हैं।दोनो बहनों को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के संजय नगर टिबड़ी स्थित एक मकान में बंधक बना कर रखा गया था।

एसएसपी प्रमोद डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मानव तस्करी निरोधक दस्ते(Anti Human Trafficking Squad)को मुखबिर से प्राप्त सूचना मिली थी,कि दूर रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के संजय नगर टिबड़ी स्थित एक मकान में दो नाबालिग लड़कियों को बंधक बना कर रखा गया है,जिन्हे जिस्म फरोशी के धंधे में धकेलने की तैयारी की जा रही है।टीम द्वारा उक्त बताए पते पर पहुंच घर पर छापेमारी की गई जिसमे दो सगी बहनों को बरामद किया साथ ही इस गिरोह के सरगना आलोक को गिरफ्तार किया गया।दोनो बहनों से पूछताछ में पता चला कि प्रयागराज की रहने वाली दोनो सगी बहनें अपने परिजनों से नाराज होकर भागकर दिल्ली चली आई थी।दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में उनकी मुलाकात आलोक से हुई थी।वह उन्हें नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली से यहां ले आया, और यहां लाकर जिस्म फरोशी के धंधे में उतरने का दबाव बनाने लगा।उसने किशोरियों को  जिस्मफरोशी के एवज में रोजाना दस हजार रुपए मिलने की भी बात कही।आरोपी आलोक की पत्नी पूजा किशोरियों को जिस्म फरोशी के धंधे में उतारते के लिए कुछ लोगो से सम्पर्क साधने के लिए घर बाहर गई हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

टीम आरोपी आलोक को साथ लेकर छापेमारी करते हुए कार से सौदा करने आ रही महिला सहित पांच आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि मुख्य आरोपी की पत्नी फरार होने में कामयाब रही।टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए गिरोह के सरगना आलोक 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

निवासी ग्राम काली देवी मोहल्ला निकट रेलवे स्टेशन थाना गुमना जिला फरुखाबाद यूपी ,प्रवीण पुत्र जय भगवान निवासी ग्राम सलेमपुर झबरेड़ा थाना नागल जिला बिजनौर यूपी हाल निवासी बिहारी कॉलोनी जमालपुर कनखल, पूजा पत्नी सतीश सकलानी निवासी थापा गली निकट ग्रीन वैली स्कूल सेलाकुई जिला देहरादून, रामकुमार पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम खेड़ी थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर यूपी हाल निवासी रेलवे फाटक गाजियाबाद यूपी, अनश पुत्र मेहबूब निवासी ग्राम पिथोड़ थाना किरतपुर तहसील नजीबाबाद जिला बिजनौर यूपी और अनवर अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी ग्राम पितोरा थामा कायम गंज जिला फरुखाबाद यूपी हाल निवासी जमालपुर कलां कनखल को गिरफ्तार किया गया है।एसएसपी की माने तो पुलिस टीम द्वारा प्रयागराज पुलिस से सम्पर्क साधा गया जहां किशोरियों की गुमशुदगी प्रयागराज कोतवाली में दर्ज है।प्रयागराज पुलिस को किशोरियों की बरामदगी के विषय में बता दिया गया है।प्रयागराज पुलिस किशोरियों के परिजनों को लेकर पहुंच रही है।किशोरियों को बाल समाज कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया है।वही टीम गिरोह का नेटवर्क की जानकारी जुटाने लग गई है।आरोपी के मोबाइल से पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है।जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त कई नाम सामने आए हैं ।जिनकी धर पकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

नाबालिग को गलत धंधे में धकलने का मामला बेहद संवेदनशील है। गिरोह की कमर तोड़ने के लिए टीम लगाई गई है। हर गतिविधि की जानकारी जुटाई जा रही है। इसमें शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। – प्रमेंद्र डोबाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार