उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

मायके जाने का नाम लेकर घर से निकली पत्नी हुई लापता पति ने पुलिस से लगायी खोजने की गुहार।

ख़बर शेयर करें


रामनगर-एक पत्नी अपने मयके जाने का नाम लेकर घर से निकली और फिर वापस घर नही लौटी ।जिसके बाद परेशान पति ने अपनी पत्नी को खोजने के लिए रामनगर कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगायी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन आयुष अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने हेतु समय-सीमा निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए।


बता दे कि ग्राम शिवलालपुर रियूनिया  निवासी यूसुफ अली ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि बीते दिनों उसकी पत्नी मुरादाबाद अपने पिता के दसवें मे कहकर गयीं थीं।बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को ससुराल में फोन किया था परन्तु संपर्क नही हो सका।ससुराल वालों से संपर्क करने पर पता चला कि उसकी पत्नी वहाँ नहीं पहुँची हैं।बताया कि उसके साले ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।उसे बाद में पता चला कि उसकी पत्नी अपने साथ ₹20000 नगद सोना चांदी भी ले गई है।पति द्वारा पत्नी की काफ़ी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल पाया हैं।पुलिस द्वारा पति की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।