उधम सिंह नगरकुमाऊं

किच्छा तहसील में विधायक शुक्ला व तहसीलदार ने बांटे स्वामित्व योजना के 433 कार्ड।

ख़बर शेयर करें

ऊधमसिंह नगर-किच्छा, तहसील प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार की स्वामित्व योजना के अन्तर्गत ग्राम आनंदपुर, इंदरपुर, पंड्री, जवाहर नगर और महाराजपुर क्षेत्र के स्वामित्व कार्ड विधायक राजेश शुक्ला के माध्यम से बांटे गये। आबादी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उनकी भूमि का मालिकाना हक देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वामित्व योजना चलाई गई है। जिसमें 26 गांव के 6510 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है। प्रशासन द्वारा 3696 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे जा चुके हैं। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने कहा शुक्रवार को ग्राम आनंदपुर में 65, पंड्री में 76, जवाहर नगर में 25, इंदरपुर में 76 और महाराजपुर में 191 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाणपत्र बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 30 दिसंबर को ग्राम आंनदपुर में शिविर लगाकर वहां की 25 आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।इस कार्यक्रम में विधायक राजेश शुक्ला के अलावा तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार, मुकेश कुमार आर०के०, तनुजा बोरा, दीपक सिंह, मीनाक्षी गोस्वामी, अमरजीत कौर, प्रेम, त्रिलोक सिंह बिष्ट, बेद प्रकाश आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।