उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

जिप्सी के पीछे दौड़ते हुए बाघ का वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ वन विभाग का कार्यवाही करने का मूड ।

ख़बर शेयर करें

रामनगर:पर्यटकों की जिप्सी का पीछा करते हुए दौड़ रहा बाघ का वीडियो तराई पश्चिमी वन प्रभाग की फाटो रेंज के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आते हुए सम्बन्धित विभाग ने तुरन्त जाँच करा डाली और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही और न्यूज़ लगाने वाले पोर्टल पर नोटिस भेजने की बात की जा रही है।

यह है वह वीडियो जिस पर वन विभाग कार्यवाही की बात कर रहा है देखिये।


तराई पश्चिमी वन प्रभाग की फाटो रेंज में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों की जिप्सी का पीछा कर रहे बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।वन विभाग की माने तो यह वीडियो टूर ऑपरेटर द्वारा द्वेष की भावना से वायरल किया गया,वह भी इसलिए कि टूर ऑपरेटर को 12 मार्च को शाम 4:00 बजे के बाद टूर ऑपरेटर की जिप्सी को फाटो रेंज में भीतर प्रवेश नही करने दिया।जिसके बाद यह कार्य को सोशल मीडिया पर अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।


सोशल मीडिया जब इस वायरल होते वीडियो की भनक विभाग को लगी तो इस वीडियो की जाँच की गई जिसके बाद डीएफओ बलवन्त सिंह शाही ने बताया कि सोशल मीडिया पर बाघ वायरल वीडियो फाटो रेंज का नही है।वाहन के पीछे दौड़ रहे बाघ लोकेशन किसी अन्य जंगल की है।बावजूद इसके टूर ऑपरेटर पर कार्यवाही की जा रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार


डीएफओ की माने तो टूर ऑपरेटर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए है फेसबुक पर अपलोड किए गये वीडियो को डिलीट कर दिया गया है।इसके से साथ ही एक न्यूज पोर्टल को भी नोटिस भेजने की बात की जा रही है।


बता दे कि 13 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ जिसमें एक बाघ वाहन के पीछे दहाड़ता हुआ दौड़ रहा है।बाघ बहुत ही आक्रोशित दिखाई दे रहा है।हालांकि गनीमत रही बाघ वाहन में मौजूद लोगो पर हमला नही कर सका ।इस वीडियो को किसी ने रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो पर्यटन ज़ोन का बताते हुए वायरल कर दिया।वीडियो वायरल होने के बाद सम्बन्धित विभाग के माथे पर लकीरे खिंच गयी थी जिसके बाद विभाग द्वारा वायरल वीडियो की जाँच की गई।